बाहरी उत्तरी दिल्ली के थाना NIA एरिया के अलीपुर में गंदे नाले के अंदर युवक का शव मिला. युवक के दोनों पैर बंधे हुए थे. मृतक युवक 11 सितम्बर से लापता था. युवक ट्रांसपोर्ट पर ब्रोकर का काम करता था. मृतक युवक का नाम मनीष बताया जा रहा है और उसकी उम्र करीब 22 साल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करा रखी थी और मनीष की तलाश जारी थी. रविवार को ओल्ड नेशनल हाईवे के किनारे अलीपुर में गंदे नाले के अंदर एक शव मिला. जब शव को बाहर निकाला गया तो शव के पैर बंधे हुए थे.
तबरेज अंसारी की मौत मामले में झारखंड भवन में प्रदर्शन, हत्यारों पर धारा 302 लगाने की मांग
इससे साफ था कि युवक को हत्या करने के बाद नाले में फेंका गया है. जब राहगीरों ने देखा तो सूचना पुलिस को दी. मौके पर आई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जब शव की शिनाख्त हुई तो यह शव मनीष का ही निकला जो 11 सितंबर से लापता था.
दिल्ली के इस स्कूल ने देश के सर्वश्रेष्ठ सरकारी स्कूलों की रैंकिंग में मारी बाजी
मनीष को हत्या कर फेंका गया या नाले में डुबोकर मारा गया वह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही साफ हो पाएगा. फिलहाल दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है कि आखिरकार किन लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है और उनका क्या मकसद था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं