विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2025

कहीं पिता की हत्या, किसी ने युवक को सरेआम चाकू से गोदा... दिल्ली में इतना गुस्सा क्यों है भाई?

दिल्ली में हाल ही में हुईं हत्या (Delhi Crime) की घटनाओं ने ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर हमारा समाज किस तरफ जा रहा है. रिश्ते तो छोड़ो लोगों में जैसे इंसानियत तक नहीं बची है. बर्दाश्त करने की उनकी क्षमता जैसे खत्म हो चुकी है, तभी तो मामूली बात पर एक-दूसरे की जान लेने पर उतारू हो रहे हैं.

कहीं पिता की हत्या, किसी ने युवक को सरेआम चाकू से गोदा... दिल्ली में इतना गुस्सा क्यों है भाई?
दिल्ली में हत्या की सनसनीखेज वारदातें.
  • दिल्ली में हिंसा के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिससे लोगों में चिंता है.
  • गीता कॉलोनी में युवक की चाकू से गोदकर हत्या.
  • तिमारपुर में बेटे ने पिता को कार की सीट विवाद पर गोली मार दी.
  • शाहदरा में रोडरेज के चलते 19 साल के युवक की चाकू से गोदकर हत्या.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली में आखिर ये हो क्या रहा है. लोगों में इतना गुस्सा क्यों है कि छोटी-छोटी बातों पर लोग एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो रहे हैं. रिश्तों की तो कोई अहमियत ही नहीं रह गई है. हत्या के ताजा मामले इस बात की गवाही दे रहे हैं. गीता कॉलोनी इलाके में एक युवक की सरेआम चाकू से गोदकर हत्या (Delhi Murder) सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि उसकी स्कूटी गली में खड़े एक लड़के से हल्की सी टच हो गई थी. वहीं तिमारपुर इलाके में 26 साल के एक लड़के ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया. शाहदरा में रोडरेज में 19 साल के युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. वहीं पहाड़गंज में एक शख्स की हत्या पारिवारिक विवाद में  कथित तौर पर उसकी ही पत्नी और बेटे ने कर दी. ये सब मामले डरा देने वाले हैं और दिल्ली के लोगों के मानसिक स्थिति को उजागर करते हैं. 

ये भी पढ़ें-किस काम का ये गुस्सा! स्कूटी टच होने पर दिल्ली में सरेआम युवक की चाकू से गोदकर कर दी हत्या, तीन गिरफ्तार

पत्नी-बेटे ने मिलकर की शख्स की हत्या

पहाड़गंज के अंबेडकर भवन के पास एक 45 साल के शख्स की हत्या कथित तौर पर उसके बेटे और पत्नी ने कर दी. मृतक की पहचान विनोद के रूप में हुई है. पुलिस को शुक्रवार को इस घटना की सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की गई. जांच के दौरान एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने देखा कि विनोद पर पास के पार्क में उसके बेटे भानु प्रताप ने हमला किया था. भानु प्रताप ने अपने पिता को धक्का दिया और सिर और छाती पर पत्थरों से वार किया. गंभीर रूप से घायल विनोद ने नजदीकी क्लिनिक में इलाज के लिए ले जाया गया. इलाज के बावजूद उनकी मौत हो गई. हालांकि मौत से पहले उन्होंने अपनी बहन को पूरी घटना के बारे में बताया था. 

बेटा गिरफ्तार, हत्या का मामला दर्ज

परिस्थितियों, चश्मदीद, गवाह और परिवार के आरोपों के आधार पर पहाड़गंज थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है.  पुलिस ने आरोपी भानु प्रताप को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में भानु ने बताया कि उसका पिता के साथ अक्सर ही झगड़ा होता था. गुस्से में आकर उसने उन पर हमला कर दिया जिससे उसके पिता की मौत हो गई. पुलिस हर एक तथ्य की गहराई से  पड़ताल कर रही है. 

मामूली विवाद पर लड़के की चाकू से गोदकर हत्या

वहीं दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में एक युवक की सरेआम चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसकी स्कूटी गली में खड़े एक लड़के से हल्की सी टच हो गई थी. मृतक की पहचान 21 साल के यश के रूप में हुई है. यश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. हालांकि पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमान, रेहान और लकी के रूप में की गई है. 

कार की सीट को लेकर हुए विवाद में पिता को मारी गोली

दिल्ली के  तिमारपुर इलाके में 26 साल के एक लड़के ने अपने बुजुर्ग पिता को सिर्फ इसलिए मार दिया क्यों कि उसका उनके साथ कार की आगे वाली सीट पर बैठने को लेकर झगड़ा हो गया था. इतनी सी बात पर उसने पिता को गोली मार दी. बुजुर्ग पिता सीआईएसएफ के रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर थे. वह छह महीने पहले ही रिटायर हुए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com