
Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6 हजार के पार हो गया है. शुक्रवार को 338 नए मामलों के सामने आने के साथ ही यहां इस जानलेवा वायरस से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6318 हो गए. वहीं पिछले 24 घंटों में 89 मरीज़ ठीक हुए है. यहां अब तक कुल 2020 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 2 कोरोना मरीजों की मौत हुई है जिससे अब तक मरने वालों की संख्या 68 हो गई है.
दिल्ली में लॉकडाउन उल्लंघन करने पर 74 मामले दर्ज
कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में शुक्रवार को करीब 70 मामले दर्ज किए गए और 2,193 लोगों को हिरासत में लिया गया. पुलिस द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (सरकारी कर्मचारी के आदेश की अवहेलना)के तहत शुक्रवार पांच बजे तक 74 मामले दर्ज किए गए. उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस अधिनियम की धारा 65 (पुलिस अधिकारी के निर्देश का अनुपालन नहीं करना) के तहत 2,193 लोगों को हिरासत में लिया गया जबकि धारा-65 के तहत 171 वाहनों को जब्त किया गया.
भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता ही जा रहा है. देश में जारी लॉकडाउन (COVID-19 Lockdown) के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा 56 हजार पार कर गया है. भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 56342 हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 3390 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 103 की मौत हुई. अब तक कुल 16540 लोग इससे ठीक भी हो चुके हैं. हालांकि रिकवरी रेट की बात की जाए तो बीते 24 घंटे में 29.35% रिकवरी रेट है. देश में कोरोनावायरस से अबतक 1886 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 16 हजार से ज्यादा लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं