Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 6542 हो गई है. पिछले 8 घंटों में यहां कोरोना के 224 नए मरीज सामने आए हैं और कोई मरीज ठीक नहीं हुआ और ना ही कोई मौत हुई. दरअसल दिल्ली सरकार ने ICMR के हिसाब से अपना टाइम साईकल बदल दिया है. पहले एक दिन के शाम 4:00 बजे से लेकर दूसरे दिन के शाम 4:00 बजे तक के 24 घंटे का आंकड़ा जारी किया जाता था. अब 1 ही दिन के रात 12:00 बजे से लेकर रात 12 बजे तक का डाटा आएगा.
शनिवार को जो हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है वह 8 मई शाम 4:00 बजे से लेकर 8 मई रात 12:00 बजे तक का है. यानी सिर्फ 8 घंटे का है. अब अगला हेल्थ बुलेटिन रविवार सुबह जारी किया जाएगा. उस हेल्थ बुलिटिन में बताया जाएगा कि 9 मई को दिल्ली में क्या स्थिति रहेगी. यानी अब हेल्थ बुलिटिन रात की बजाय सुबह आएगा. दिल्ली में अब तक इस वायरस के संक्रमण से 68 लोगों की जान गई है.
देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को 1,981 हो गई और संक्रमितों की संख्या 59,662 पर पहुंच गई. पिछले 24 घंटों में इस वायरस के कारण 95 लोगों की मौत हुई है और 3,320 नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 39,834 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 17,846 लोग स्वस्थ्य हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘अभी तक करीब 29.91 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हुए हैं.'' संक्रमितों की कुल संख्या में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. शुक्रवार सुबह से लेकर अब तक कुल 95 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 37 की महाराष्ट्र, 24 की गुजरात, नौ की पश्चिम बंगाल, सात की मध्य प्रदेश, चार-चार लोगों की राजस्थान और उत्तर प्रदेश, तीन-तीन लोगों की आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु, दो लोगों की दिल्ली तथा एक-एक व्यक्ति की मौत पंजाब और हरियाणा में हुई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं