एक मौलवी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के रोहिणी में बृहस्पतिवार को तीन लोगों की ‘जय श्री राम' का नारा लगाने की मांग मानने से इनकार करने पर उन्हें कार से टक्कर मारी गई. हालांकि पुलिस ने कहा कि वह मौलवी के दावों का सत्यापन कर रही हैं. पुलिस को दी अपनी शिकायत में मौलाना मोमिन (40) ने कहा कि यह घटना बृहस्पतिवार की शाम को उस समय हुई जब वह वह मस्जिद सह मदरसे के पास टहल रहे थे. मोमिन रोहिणी के सेक्टर 20 में एक स्थानीय मदरसे में पढ़ाते है. मोमिन का दावा है कि जब वह शाम लगभग छह बजकर 45 मिनट पर अपनी मस्जिद की ओर जा रहे थे तो एक कार ने पीछे से उन्हें टक्कर मारी. मोमिन ने कहा, ‘‘तीन लोगों ने मुझ से हाथ मिलाने का प्रयास किया. मुझे उनके इरादों पर शक था लेकिन फिर भी मैंने उनसे हाथ मिलाया''.
Delhi: Mohammad Momin who was injured after he was allegedly hit by a car in Rohini Sector 20 yesterday, says,"some people sitting inside the car asked me to say 'Jai shree ram' but I avoided them. They then verbally abused me&hit me with the car which has caused these injuries." pic.twitter.com/BN7zlzimJp
— ANI (@ANI) June 21, 2019
उसका दावा है कि तीनों ने उसके हालचाल के बारे में पूछा, जिसका उन्होंने जवाब दिया, ‘‘अल्लाह की कृपा से, मैं अच्छा हूं., उन्होंने इस पर आपत्ति जताई और मुझसे ‘‘जय श्री राम''का नारा लगाने को कहा''. मोमिन ने कहा कि उन्होंने ‘जय श्री राम' का नारा लगाने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी मस्जिद में वापस जाने लगा, लेकिन मुझे एक वाहन ने टक्कर मारी. ज़मीन पर गिरते ही मैं होश खो बैठा''. उन्होंने बताया कि वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने पुलिस को बुलाया और इसके बाद उन्हें सुल्तानपुरी के संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया. मोमिन के सिर, चेहरे और हाथ में चोटें आई हैं. मोमिन ने शुक्रवार को एक औपचारिक शिकायत दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने कथित घटना की रिपोर्ट की है और पुलिस ने धाराओं 337 और 279 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं