विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2018

बाराती कर रहे थे डांस और बग्घी में चढ़ बदमाशों ने दूल्हे पर की फायरिंग, गोली निकलवाने के बाद लिए सात फेरे

बारात के दौरान बाइक पर दो बमदाश आए और बग्घी में चढ़कर दूल्हे को गोली मार दी. गोली मारने के बाद दोनों बदमाश फरार हो गए.

बाराती कर रहे थे डांस और बग्घी में चढ़ बदमाशों ने दूल्हे पर की फायरिंग, गोली निकलवाने के बाद लिए सात फेरे
गोली लगने के बाद दूल्हे को नजदीकी बत्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया.
नई दिल्ली:

दिल्ली के मदनगीर इलाके में एक दूल्हे को बारात के दौरान गोली मारने का मामला सामने आया है. घटना सोमवार रात करीब दस बजे की है. खानपुर में रहने वाले 25 वर्षीय बादल बारात लेकर मदनगीर जा रहे थे. विवाह स्थल से करीब 500 मीटर पहले धूमधाम के साथ बादल की बारात चढ़ रही थी और वह बग्घी पर मौजूद था. इस दौरान बाराती झूमकर डांस कर रहे थे. इसी बीच बाइक पर दो बमदाश आए और बग्घी में चढ़कर बादल को गोली मार दी. गोली मारने के बाद दोनों बदमाश फरार हो गए. 

गोली बादल के कंधे में लगी. ढोल नगाड़े की आवाज के बीच किसी को गोली चलने की आवाज पता नहीं लगी. इसके बाद खुद बादल बग्घी से उतरकर बारातियों तक पहुंचा और उसने बताया कि उसे दो लोग गोली मारकर भाग गए हैं. उसके बाद दूल्हे के परिजन उसे नजदीकी बत्रा अस्पताल लेकर पहुंचे. बादल के कंधे से गोली निकालने में करीब तीन घंटे लगे. गोली निकलने के बाद बादल फेरे लेने के लिए अस्पताल से छुट्टी लेकर शादी के पंडाल में पहुंच गए. बादल का कहना है कि वह शादी के बाद अपनी सर्जरी करवाएगा.

दिल्ली: एक दिन में पांच हजार शादियां, सड़कों पर भारी जाम, पुलिस के छूटे पसीने

हालांकि, अभी तक यह पता नहीं लगा कि दूल्हे को किसने गोली मारी है. बादल के परिजनों को भी नहीं पता है कि बादल पर किसने और क्यों गोली चलाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले में जुटी है. 

नेशनल रिपोर्टर : कड़े पहरे के बीच दलित की शादी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: