विज्ञापन

Delhi Election Results 2025: कस्तूबरा नगर सीट पर BJP की जीत, कांग्रेस और AAP हारे

Delhi Elections Result: दिल्ली की कस्तूरबा नगर सीट पर मुकाबला आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच था. लेकिन इस बार इस सीट पर बीजेपी के नीरज बसोया ने जीत हासिल की.

Delhi Election : कस्तूबरा नगर सीट पर BJP की जीत

नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनावों के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं. अब तक के नतीजों में बीजेपी बहुमत के पार पहुंच गई है. दिल्ली की कस्तूरबा नगर सीट पर मुकाबला आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच था. लेकिन इस बार इस सीट पर बीजेपी के नीरज बसोया ने जीत हासिल की. नीरज बसोया को कुल 38067 वोट मिले. वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के अभिषेक दत्त रहे, जिन्हें 27019 वोट मिले. जबकि आम आदमी के रमेश पहलवान 18617 वोट मिलें. साल 2020 के चुनाव में यहां से आम आदमी पार्टी के मदन लाल ने जीत दर्ज की थी. वो पिछले तीन बार से यहां से जीत रहे थे. लेकिन इस बार आप ने उनका टिकट काट कर रमेश पहलवान को दे दिया है. जबकि कांग्रेस ने अभिषेक दत्त को मैदान में उतारा. 

पार्टीहार / जीत
आम आदमी पार्टीहार
कांग्रेस हार
बीजेपी जीत
अन्य

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 60.54 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 70 सदस्यों वाले विधानसभा में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल या गठबंधन को कम से कम 36 विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी. फिलहाल बीजेपी बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है.

पार्टी उम्मीदवार   हार/जीत
 
AAPअभिषेक दत्तहार
BJPनीरज बसोयाजीत
Congressरमेश पहलवानहार

ये भी पढ़ें: कैसे खुलेगी EVM, कैसे आएंगे नतीजे... पहले वोट की गिनती से लेकर हर बात डीटेल में जानिए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: