
Delhi Polls Result: दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के नतीजे थोड़ी देर में पूरी तरह से साफ हो जाएंगे. मुख्य मुकाबला बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच देखने को मिल रहा है. रुझानों में बीजेपी लगातार आगे बनी हुई है. कांग्रेस कहीं भी टक्कर में नहीं है. लेकिन दिल्ली की एक सीट ऐसी थी, जहां से कांग्रेस दूसरे दलों को कड़ी टक्कर दे रही थी. इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र यादव आगे चल रहे थे, लेकिन अब इस सीट पर बीजेपी का कब्जा हो चुका है. बीजेपी के उम्मीदवार ने इस सीट पर 15 हजार से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की है.
Delhi Election Results 2025 LIVE Updates: कौन आगे-कौन पीछे, दिल्ली की हर सीट का रिजल्ट यहां देखें
इस इकलौती सीट पर कांग्रेस दे रही टक्कर
दिल्ली की इस विधानसभा सीट का नाम बादली है, जो कांग्रेस के लिए कुछ हद तक बेहतर साबित हो रही थी. यह दिल्ली की इकलौती विधानसभा सीट थी, रुझानों में जहां से सुबह कांग्रेस उम्मीदवार आगे चल रहे थे. सामने आए रुझानों में महज एक सीट पर ही कांग्रेस आगे चल रही थी.
बादली सीट पर कौन आगे?
कांग्रेस ने बादली सीट से देवेंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया था और बीजेपी के दीपक चौधरी और आम आदमी पार्टी के अजेश यादव के सामने चुनावी मैदान में उतारा था. दिल्ली में सबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई थी. तब बादली सीट पर कांग्रेस आगे थी लेकिन फिर बीजेपी आगे हो गई.
पिछले चुनाव में AAP के अजेश यादव जीते थे
साल 2020 के विधानसभा चुनाव में बादली सीट से आम आदमी पार्टी के अजेश यादव ने 29094 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. उन्होंने बीजेपी के विजय भगत को हरा दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं