विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2023

दिल्ली : बारिश के जमे पानी में करंट फैलने से एक और युवक की मौत

मृतक सोहेल का परिवार मूलरूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि सोहेल दिन भर अपने मामा के घर रहता था और रात में सोने के लिए जमाल के घर आ जाता था. 

दिल्ली : बारिश के जमे पानी में करंट फैलने से एक और युवक की मौत
दिल्ली में बारिश के पानी में करंट फैलने से एक शख्स की मौत
नई दिल्ली:

दिल्ली में रविवार को हुई तेज बारिश के बाद जमा पानी में करंट फैलने से एक युवक की मौत की खबर आ रही है. घटना दिल्ली न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके की है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेकर उसका पोस्टमॉर्टम कराया है. पुलिस अधिकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान 17 वर्षीय सोहेल के रूप में की गई है. वह कुछ दिन पहले ही बेगलुरु से अपने मामा के घर दिल्ली आया था.

सोहेल का परिवार मूलरूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि सोहेल दिन भर अपने मामा के घर रहता था और रात में सोने के लिए जमाल के घर आ जाता था. 

रविवार सुबह करीब पांच बजे नींद खुलने पर सोहेल अपने मामा के घर जाने के लिए निकला. जमाल के घर के बाहर गली में बारिश का पानी भरा हुआ था. सोहेल कुछ दूर चलने के बाद पानी में उतरा गया, वहां पहले से ही बिजली का तार गिरा हुआ था.  जिसकी वजह से वह करंट की चपेट में आ गया और पानी में ही गिर गया. शोर सुनकर लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. एनएफसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बिजली कंपनी को कॉल कर लाइन को बंद कराया.

बता दें कि कुछ दिन पहले ही नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी एक महिला यात्री की बिजली के करंट की वजह से जान चली गई थी. जानकारी के मुताबिक, साक्षी आहूजा नाम की महिला घटना वाले दिन सुबह करीब साढ़े 5 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची थी. इस दौरान महिला के साथ 2 महिलाएं और 3 बच्चे थे.

साक्षी को भोपाल शताब्दी से जाना था. रात से ही तेज़ बारिश हो रही है. ऐसे में पानी से बचने के लिए महिला ने बिजली के खंभे को पकड़ लिया उसी दौरान महिला को तेज करंट लगा. हालांकि वहां मौजूद लोगों ने महिला को बचाने की कोशिश भी की और उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन महिला को बचाया नहीं जा सका. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com