प्रतीकात्मक फोटो.
दिल्ली के अशोक विहार इलाके में बुधवार को ग्याहरवीं के एक छात्र कुश ने घर के चौथे फ्लोर से कूदकर खुदकुशी की कोशिश की. वह अभी सर गंगाराम अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है. इस तरह की खबरें आ रही है कि कुश ब्लू व्हेल गेम खेला करता था. हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी तक की जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला है, क्योकि शरीर पर कोई ऐसे निशान नहीं मिले है.
यह भी पढ़ें : बच्चों के लिए जानलेवा बन रहे ऑनलाइन गेम 'ब्लू व्हेल चैलेंज' पर सरकार ने लगाया बैन
बरामद सामान ब्लू व्हेल गेम की तरफ कर रहे इशारा
जिस जगह से बच्चे ने खुदकुशी की कोशिश की, वहां उसकी चप्पल, चश्मा और मोबाइल मिला है. बताया जा रहा है मूड़ा भी वहा था जिसपर चढ़कर कुश कूदा. ये सामान मिलना इस गेम की तरफ इशारा कर सकता है, लेकिन जब तक कुश के मोबाइल की जांच नहीं हो जाती यह एंगल साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता. अभी परिवार बात करने की स्थिति में नहीं है.
पुलिस का कहना है मोबाइल लॉक है और बच्चे के डिप्रेशन में रहने की वजह भी हो सकती है.
यह भी पढ़ें : ऑनलाइन गेम 'ब्लू व्हेल' से चीफ जस्टिस भी चिंतित, कहा- NIA से कराएं जांच
VIDEO: खूनी खेल 'ब्लू व्हेल गेम' का मामला अब अदालत में
लॉक मोबाइल खुलने से सुलझेगी गुत्थी
पुलिस ने बताया कि कुश पहले बाल भारती स्कूल में पढ़ता था. अब वह मोंटफोर्ड स्कूल में है. इसलिए वह पुराने दोस्तों को मिस करता था और डिप्रेशन में आकर उसने यह कदम उठाया होगा. हालांकि हालत ठीक होने पर कुश के स्टेटमेंट के बाद ही खुदकुशी की वजह का पता चलेगा. पुलिस का कहना है जब तक मोबाइल नहीं खुल जाता और परिवार या कुश ऐसा कुछ नहीं बताता तब तक ब्लू व्हेल चलाने से पैनिक फैल सकता है.
यह भी पढ़ें : बच्चों के लिए जानलेवा बन रहे ऑनलाइन गेम 'ब्लू व्हेल चैलेंज' पर सरकार ने लगाया बैन
बरामद सामान ब्लू व्हेल गेम की तरफ कर रहे इशारा
जिस जगह से बच्चे ने खुदकुशी की कोशिश की, वहां उसकी चप्पल, चश्मा और मोबाइल मिला है. बताया जा रहा है मूड़ा भी वहा था जिसपर चढ़कर कुश कूदा. ये सामान मिलना इस गेम की तरफ इशारा कर सकता है, लेकिन जब तक कुश के मोबाइल की जांच नहीं हो जाती यह एंगल साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता. अभी परिवार बात करने की स्थिति में नहीं है.
पुलिस का कहना है मोबाइल लॉक है और बच्चे के डिप्रेशन में रहने की वजह भी हो सकती है.
यह भी पढ़ें : ऑनलाइन गेम 'ब्लू व्हेल' से चीफ जस्टिस भी चिंतित, कहा- NIA से कराएं जांच
VIDEO: खूनी खेल 'ब्लू व्हेल गेम' का मामला अब अदालत में
लॉक मोबाइल खुलने से सुलझेगी गुत्थी
पुलिस ने बताया कि कुश पहले बाल भारती स्कूल में पढ़ता था. अब वह मोंटफोर्ड स्कूल में है. इसलिए वह पुराने दोस्तों को मिस करता था और डिप्रेशन में आकर उसने यह कदम उठाया होगा. हालांकि हालत ठीक होने पर कुश के स्टेटमेंट के बाद ही खुदकुशी की वजह का पता चलेगा. पुलिस का कहना है जब तक मोबाइल नहीं खुल जाता और परिवार या कुश ऐसा कुछ नहीं बताता तब तक ब्लू व्हेल चलाने से पैनिक फैल सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं