विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2016

दिल्‍ली एसीबी प्रमुख मुकेश मीणा का हुआ तबादला, अंडमान भेजे गए, केजरीवाल सरकार को राहत?

दिल्‍ली एसीबी प्रमुख मुकेश मीणा का हुआ तबादला, अंडमान भेजे गए, केजरीवाल सरकार को राहत?
दिल्‍ली एसीबी के प्रमुख मुकेश मीणा (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: दिल्ली एसीबी में ज्‍वाइंट कमिश्नर मुकेश मीणा का तबादला अंडमान निकोबार कर दिया गया है। मंगलवार को जारी हुए आईपीएस अफसरों के तबादले की लिस्ट में मीणा का भी नाम है। मीणा को एक अप्रैल तक दिल्ली से जाना होगा।

मीणा के तबादले से केजरीवाल सरकार के लिए राहत की उम्मीद लग रही है क्योंकि मीणा के एसीबी यानी एंटी करप्शन ब्रांच से जाने से मुखिया एडिशनल कमिश्नर एस.एस. यादव हो जाएंगे जो केजरीवाल सरकार की तरफ से नियुक्त हुए हैं और केजरीवाल के विश्वास प्राप्त अफसरों में हैं।

लेकिन अभी तस्वीर पूरी तरह साफ़ नहीं है क्योंकि मीणा का तबादला पहले भी एक अप्रैल 2015 से अरुणाचल प्रदेश हो गया था लेकिन उनको रिलीव नहीं किया गया और 8 जून 2015 को दिल्ली एसीबी में तैनात कर दिया गया और सीनियर होने की वजह एसीबी प्रमुख माने गए।

इसके चलते एसीबी नाम हथियार केजरीवाल के हाथ से चला गया जिससे वो करप्शन के खिलाफ कार्रवाई कर राजे थे। हालांकि केजरीवाल सरकार ने इसका विरोध भी किया लेकिन कोर्ट ने कहा कि मीणा कानून के हिसाब से काम करें।

एक बात ये भी देखने वाली है कि क्या एलजी नजीब जंग किसी दूसरे अफसर को मीणा की जगह लगाएंगे? या फिर अगर इस स्तर के किसी अफसर की नियुक्ति ना हुई तो एसीबी फिर से केजरीवाल के हाथ में आ जायेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुकेश मीणा, मुकेश मीणा का तबादला, दिल्‍ली एसीबी, दिल्‍ली एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो, केजरीवाल सरकार, Mukesh Meena, Mukesh Meena Transferred, Delhi Anti Corruption Bureau, ACB, Kejriwal Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com