मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
अगले साल के एमसीडी चुनावों के पहले स्थानीय राजनीति में गहमागहमी लाते हुए आम आदमी पार्टी ने आज राष्ट्रीय राजधानी के तीनों नगर निकायों द्वारा पेंशन वितरण में कथित अनियमितता की सीबीआई जांच कराने की मांग की और आरोप लगाया कि भाजपा के पार्षद इसमें संलिप्त हैं।
अयोग्य लोगों को फायदा पहुंचाया गया
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे एक पत्र में आप के दिल्ली संयोजक दिलीप पांडेय ने दावा किया है कि अयोग्य लोगों को फायदा पहुंचाने के रूप में और पिछले दशक में फंड से हेराफेरी का यह विशाल घोटाला 2,400 करोड़ रुपये से ज्यादा का है।
जांच सीबीआई से कराने का अनुरोध
पांडेय ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता की पत्नी शोभा विजेंद्र, पवन सिंह राठी और भूमि रछौया सहित कुछ पार्षद फंड के ‘गबन’ में शामिल हैं। पांडेय ने एक पत्र में लिखा है, ‘‘इसलिए प्रार्थना है और आपके कार्यालय से अनुरोध है कि एमसीडी पेंशन मामले की व्यापक जांच के लिए तुरंत सीबीआई को निर्देश दिया जाए और निर्धारित समय के भीतर तथ्य सामने आए। ’’ उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा अनियमितताओं में भाजपा के शीर्ष नेताओं का ‘‘आशीर्वाद’’ रहा है और आप के पास जांच एजेंसी को लेकर भरोसा नहीं होने के बावजूद सीबीआई का रुख करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अयोग्य लोगों को फायदा पहुंचाया गया
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे एक पत्र में आप के दिल्ली संयोजक दिलीप पांडेय ने दावा किया है कि अयोग्य लोगों को फायदा पहुंचाने के रूप में और पिछले दशक में फंड से हेराफेरी का यह विशाल घोटाला 2,400 करोड़ रुपये से ज्यादा का है।
जांच सीबीआई से कराने का अनुरोध
पांडेय ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता की पत्नी शोभा विजेंद्र, पवन सिंह राठी और भूमि रछौया सहित कुछ पार्षद फंड के ‘गबन’ में शामिल हैं। पांडेय ने एक पत्र में लिखा है, ‘‘इसलिए प्रार्थना है और आपके कार्यालय से अनुरोध है कि एमसीडी पेंशन मामले की व्यापक जांच के लिए तुरंत सीबीआई को निर्देश दिया जाए और निर्धारित समय के भीतर तथ्य सामने आए। ’’ उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा अनियमितताओं में भाजपा के शीर्ष नेताओं का ‘‘आशीर्वाद’’ रहा है और आप के पास जांच एजेंसी को लेकर भरोसा नहीं होने के बावजूद सीबीआई का रुख करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं