
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'आप' के दिल्ली संयोजक दिलीप पांडेय ने अरविंद केजरीवाल को लिखा पत्र
घोटाले में भाजपा के पार्षदों के शामिल होने का आरोप
फंड में हेराफेरी का घोटाला 2,400 करोड़ रुपये से ज्यादा का
अयोग्य लोगों को फायदा पहुंचाया गया
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे एक पत्र में आप के दिल्ली संयोजक दिलीप पांडेय ने दावा किया है कि अयोग्य लोगों को फायदा पहुंचाने के रूप में और पिछले दशक में फंड से हेराफेरी का यह विशाल घोटाला 2,400 करोड़ रुपये से ज्यादा का है।
जांच सीबीआई से कराने का अनुरोध
पांडेय ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता की पत्नी शोभा विजेंद्र, पवन सिंह राठी और भूमि रछौया सहित कुछ पार्षद फंड के ‘गबन’ में शामिल हैं। पांडेय ने एक पत्र में लिखा है, ‘‘इसलिए प्रार्थना है और आपके कार्यालय से अनुरोध है कि एमसीडी पेंशन मामले की व्यापक जांच के लिए तुरंत सीबीआई को निर्देश दिया जाए और निर्धारित समय के भीतर तथ्य सामने आए। ’’ उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा अनियमितताओं में भाजपा के शीर्ष नेताओं का ‘‘आशीर्वाद’’ रहा है और आप के पास जांच एजेंसी को लेकर भरोसा नहीं होने के बावजूद सीबीआई का रुख करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एमसीडी, आम आदमी पार्टी, दिल्ली, पेंशन घोटाला, सीबीआई जांच, MCD, Delhi, AAP, Pension Scame, CBI, Arvind Kejriwal