विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2019

मकान तोड़े जाने को लेकर हुई झड़प, गुस्से में पी लिया कैमिकल, अस्पताल में तोड़ा दम

गुरुवार को दिल्ली के बवाना इलाके की आनंद विहार कॉलोनी में बुलडोजर चला और तकरीबन 26 मकान तोड़ दिए गए. प्रशासन का कहना है कि 9 और 25 जून को इन्हें मकान खाली करने के लिए नोटिस दिए गए थे.

मकान तोड़े जाने को लेकर हुई झड़प, गुस्से में पी लिया कैमिकल, अस्पताल में तोड़ा दम
मृतक शख्स
नई दिल्ली:

गुरुवार को दिल्ली के बवाना इलाके की आनंद विहार कॉलोनी में बुलडोजर चला और तकरीबन 26 मकान तोड़ दिए गए. प्रशासन का कहना है कि 9 और 25 जून को इन्हें मकान खाली करने के लिए नोटिस दिए गए थे. गुरुवार सुबह 9 बजे के बाद कार्यवाही शुरू हुई मकान तोड़े गए उसी दौरान एक शख्स जिसका नाम सूर्य नारायण है उसकी मकान खाली करने को लेकर झड़प हुई और उसके बाद उसने कोई कैमिकल अपने ऊपर डाल लिया और पी भी लिया. इसके बाद इसे और इसकी पत्नी को अस्पताल के जाया गया. जहां सूर्य नारायण की मौत हो गई और सदमे में पत्नी अस्पताल में भर्ती है.

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में 2 जवान शहीद, एक स्कूली छात्रा की मौत

आरोप यह लगाया जा रहा है कि अस्पताल 10 मिनट की दूरी पर है लेकिन पुलिस पति पत्नी को लेकर एक घंटे में अस्पताल पहुचीं और पुलिस की वजह से सूर्य नारायण की मौत हुई है. लोगों का कहना है कॉलोनी को बचाने के लिए मृतक ने कुछ समय पहले केजरीवाल और पीएम को ट्वीट किया था लेकिन कोई मदद नहीं हुई.

कृष्णा नदी की तलहटी पर बने अवैध बंगले को हटाने के लिये चंद्रबाबू नायडू को नोटिस

लोग इलाके के एसडीएम पर आरोप लगा रहे हैं. लोगों का कहना है रोड का नक्शा सीधा था लेकिन मेन रोड पर बिल्डिंग वालों को फायदा पहुंचाने के लिए नक्शा बदला गया और इनके मकानों को रास्ते में अवैध बताकर तोड़ दिया गया. आनंद विहार कॉलोनी करीब 30 साल पुरानी है लोग यहां रह रहे है. अब प्रसाशन की कार्रवाई के बाद लोग सड़क पर हैं. लोगों की मांग है उन्हें दूसरे मकानों में शिफ्ट किया जाए.

Video: जेल में हथियार का वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आई योगी सरकार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com