प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
राजधानी डेंगू और चिकनगुनिया की चपेट में है. बीमार और दम तोड़ते लोगों की खबरों के बाद नेता हरकत में तो हैं लेकिन मच्छरों के आतंक के आगे उनकी नेतागिरी नहीं चल रही है. डेंगू से अब तक पुख्ता तौर पर 13 लोगों की मौत हो चुकी है.
डेंगू से इस महीने केवल एम्स में नौ लोगों ने जान गंवाई है. इसमें दो दिल्ली के हैं, एक बिहार से और बाकी उत्तरप्रदेश से हैं. वहीं दिल्ली नगर निगम के आंकड़ों में अब तक चार की ही मौत दर्ज है. इनमें दो दिल्ली के हैं और दो दिल्ली से बाहर के. वहीं डेंगू से संदिग्ध मरने वालों की तादाद सात है. संदिग्ध मौतों पर नौ सदस्यीय डेंगू डेथ रिव्यू कमेटी को फैसला करना है.
एसडीएमसी के एमएचओ डॉ बीके हजारिका कहते हैं कि हमारे पास चार मौतों की खबर है. दो जामिया से, एक सफदरजंग और एक अपोलो से है. जबकि वास्तव में दिल्ली में 12 ऐसे लोगों की मौत हुई है जिनमें चिकनगुनिया पॉजिटिव आया है. इनमें पांच की मौत गंगाराम हास्पिटल में, पांच की अपोलो में, एक की बाड़ा हिंदूराव में और एक मौत एम्स में हुई है.
निगम के हिसाब से राजधानी में चिकनगुनिया के 1057 मामले ही हैं. पर यह आंकड़े तीन हजार के पार हैं. अब एनडीएमसी के पास भी अलग-अलग दूतावास में फॉगिंग को लेकर रिक्वेस्ट आ रही है. एनडीएमसी के सीएमओ डॉ आरएन सिंह कहते हैं कि हमने एम्बेसी के अनुरोध पर 12-13 दूतावासों में फॉगिंग करवाई है जिसमें श्रीलंका, बांग्लादेश, चीन, पाकिस्तान, यूके, सर्बिया, भूटान, नेपाल, अफगानिस्तान, ब्राजील, वेटिकन सिटी और म्यांमार के दूतावास शामिल हैं.
डेंगू से इस महीने केवल एम्स में नौ लोगों ने जान गंवाई है. इसमें दो दिल्ली के हैं, एक बिहार से और बाकी उत्तरप्रदेश से हैं. वहीं दिल्ली नगर निगम के आंकड़ों में अब तक चार की ही मौत दर्ज है. इनमें दो दिल्ली के हैं और दो दिल्ली से बाहर के. वहीं डेंगू से संदिग्ध मरने वालों की तादाद सात है. संदिग्ध मौतों पर नौ सदस्यीय डेंगू डेथ रिव्यू कमेटी को फैसला करना है.
एसडीएमसी के एमएचओ डॉ बीके हजारिका कहते हैं कि हमारे पास चार मौतों की खबर है. दो जामिया से, एक सफदरजंग और एक अपोलो से है. जबकि वास्तव में दिल्ली में 12 ऐसे लोगों की मौत हुई है जिनमें चिकनगुनिया पॉजिटिव आया है. इनमें पांच की मौत गंगाराम हास्पिटल में, पांच की अपोलो में, एक की बाड़ा हिंदूराव में और एक मौत एम्स में हुई है.
निगम के हिसाब से राजधानी में चिकनगुनिया के 1057 मामले ही हैं. पर यह आंकड़े तीन हजार के पार हैं. अब एनडीएमसी के पास भी अलग-अलग दूतावास में फॉगिंग को लेकर रिक्वेस्ट आ रही है. एनडीएमसी के सीएमओ डॉ आरएन सिंह कहते हैं कि हमने एम्बेसी के अनुरोध पर 12-13 दूतावासों में फॉगिंग करवाई है जिसमें श्रीलंका, बांग्लादेश, चीन, पाकिस्तान, यूके, सर्बिया, भूटान, नेपाल, अफगानिस्तान, ब्राजील, वेटिकन सिटी और म्यांमार के दूतावास शामिल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली, डेंगू से 13 मौत, चिकनगुनिया से 12 की मौत, दूतावास चिंतित, फॉगिंग, Delhi, 13 Death Dengue, Delhi Chikungunya Death, 12 Death, Embassies