विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2016

डीडीए अब अपने चतुर्थ श्रेणी के स्‍टाफ को ब्रांडेड यूनिफॉर्म उपलब्‍ध कराएगा

डीडीए अब अपने चतुर्थ श्रेणी के स्‍टाफ को ब्रांडेड यूनिफॉर्म उपलब्‍ध कराएगा
फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) समूह 'घ' के अपने लगभग 9,000 कर्मचारियों अर्थात स्टाफ कार चालकों, मालियों, सुरक्षा गार्डों एवं अनुचरों और समूह 'ग' और 'ख' के फ्रंट डेस्क स्टाफ के लिए यूनीफॉर्म/ड्रेस उपलब्‍ध करवाता रहा है. अभी तक एक विशिष्ट श्रेणी के लिए यूनीफॉर्म के रंग में एकरूपता नहीं थी और इसकी खरीद केवल सरकारी एम्पोरियम आदि से ही की जाती थी .

अब दिल्ली विकास प्राधिकरण की कॉरपोरेट छवि बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि इसके लगभग 7,000 पात्र स्टाफ के लिए यूनीफॉर्म/ड्रेस एक प्रतिष्ठित ब्रांड की और समकालीन स्टाइल की होनी चाहिए . प्रत्येक श्रेणी के लिए रंग, डिजाइन आदि में एकरूपता रखी जाएगी .

इस उद्देश्य के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी को यूनीफॉर्म का डिजाइन, रंग, कपड़े के लिए सुझाव देने हेतु परामर्शदाता के रूप में नियुक्त किया गया है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी द्वारा रंग, डिजाइन आदि के चयन करने के तुरंत बाद ओपन मार्केट अर्थात प्राधिकृत डीलरों, मिलों, सरकारी एम्पोरियम आदि से प्रत्यक्ष रूप से निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली विकास प्राधिकरण, डीडीए, यूनीफॉर्म, Delhi Development Authority, DDA, Uniform