गीता कॉलोनी इलाके में बीती शाम ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना सामने आयी है. करीब 20 राउंड फायरिंग हुई ,इस घटना में 4 लोग घायल हुए हैं. पुलिस के मुताबिक वारदात जिस जगह हुई है वहां बाजार लगता है और बाजार में तमाम रेहड़ी लगती हैं. इस बाजार में मुल्ला नाम का शख्स बैटरी लाइट की सप्लाई करता है और उसकी एवज में रेहड़ी वालों से किराया लेता है. आज दिन के वक्त मुल्ला का विवाद एक रेहड़ी वाले से हो गया और शाम को मुल्ला अपने कुछ साथियों के साथ बाजार में आ गया. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. इस हाथापाई के बीच मुल्ला के साथ आये जुबैर ,नासिर ,प्रिंस और बेड़ा ने फायरिंग की, जिसमें अमित और जितेंद्र के अलावा और लोग भी घायल हो गए.
JNUSU Election: जेएनयू छात्र संघ चुनाव के लिए वोटों की गिनती पूरी, नतीजों का इंतजार
फायरिंग में जुबैर खुद घायल हो गया ,जिसे पकड़ लिया गया. हालांकि पुलिस इस मामले में साफ साफ जानकारी नहीं दे रही कि कुल कितने लोग घायल हुए हैं. ये भी कहा जा रहा है कि झगड़े की वजह सट्टा है. वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है.
फिलहाल पुलिस जुबैर से उसके साथियों की जानकारी जुटा रही है. जुबैर के साथियों की तलाश में पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है लेकिन इस वारदात के बाद दिल्ली की कानून व्यवस्था पर तमाम सवाल जरूर खड़े हो गए हैं.
इस मामले में शाहदरा के डीसीपी ने कहा, 'गीता कॉलोनी में कल शाम हुई फायरिंग में कुल 6 लोगों को गोलियां लगीं. मुख्य आरोपी जुबैर हथियार के साथ पकड़ा गया ,वो भी घायल है. 2 लोग और पकड़े गए हैं उनकी उम्र वेरीफाई की जा रही है. इस फायरिंग के पीछे सट्टे का कोई एंगल नहीं है.'
उन्होंने कहा, '2 गुटों में झगड़े के पीछे वजह ये है कि हाशिम मुल्ला नाम का शख्स रेहड़ी वालों को लाइट के लिए बैटरी किराये पर देता है, हाशिम ने एक रेहड़ी वाले से बैटरी मांगी, उस रेहड़ी वाले ने कहा कि बैटरी उसके पास नहीं है, इसे लेकर पहले विवाद हुआ और फिर सब वापस चले गए. बाद में हाशिम कई लोगों को अपने साथ लेकर आया और झगड़ा दोबारा हुआ, उसके बाद फायरिंग हुई, जिसमें दूसरे गुट के 5 जबकि हाशिम के गुट का जुबैर घायल हो गया. पुलिस ने 307 का केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं