आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने गुरुवार को बीजेपी सांसद गौतम गंभीर तंज कसा. आप विधायक के अनुसार कोरोना संकट के दौरान दिल्ली सरकार उन कामों को भी अंजाम दे रही है जो जिम्मेदारी MCD की है. राघव चड्ढा ने अपने ट्विटर अकाउंट लिखा 'दिल्ली में सैनिटाइज़ेशन की ज़िम्मेदारी MCD की है, लेकिन इस ज़िम्मेदारी को भी दिल्ली सरकार को उठाना पड़ा. कुछ "पार्ट टाइम सांसद" घर बैठे बस केजरीवाल सरकार पर ट्वीट कर और लूडो खेलकर छुट्टी का मज़ा ले रहे हैं. उन्हें बताना चाहूंगा की आपके घर के बाहर भी हमने सैनिटाइज़ेशन कर दिया है.' राघव ने अपने ट्वीट में एक वीडियो भी अपलोड किया, जहां जापानी मशीन के द्वारा सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है. खास बात ये रही कि इस वीडियो में गौतम गंभीर के घर के बाहर लगी नेम प्लेट पर भी फोकस किया गया है.
दिल्ली में सैनिटाइज़ेशन की ज़िम्मेदारी MCD की है, लेकिन इस ज़िम्मेदारी को भी दिल्ली सरकार को उठाना पड़ा।
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) May 7, 2020
कुछ "पार्ट टाइम सांसद" घर बैठे बस केजरीवाल सरकार पर ट्वीट कर और लूडो खेलकर छुट्टी का मज़ा ले रहे हैं। उन्हें बताना चाहूंगा की आपके घर के बाहर भी हमने सैनिटाइज़ेशन कर दिया है। pic.twitter.com/wNK30o50Gi
कोरोना के इस संकट के दौरान भी बीजेपी और आम आदमी पार्टी में सियासी घमासान का दौर जारी है, जहां बीजेपी ने आप पर दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए थे तो वहीं आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दिल्ली सरकार को फंड नहीं देने के मामले पर निशाना साधा था. दिल्ली के कई मुद्दे को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच अमूमन टकराव सामने आते रहते हैं.
#WhyBJPHatesDelhi
— AAP (@AamAadmiParty) May 6, 2020
Funds allocated by Centre to help State Governments.
For other states For Delhi pic.twitter.com/ELDoIOxG4R
इस सियासी घमासान में खुद गौतम गंभीर कई बार अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार पर हमलावर रुख अख्तियार कर चुके हैं. उनके ट्विटर अकाउंट पर इसके कई उदाहरण देखने को मिल जाते हैं.
Delhiites, what say?
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 5, 2020
Elections in next 2 months. Everything including diesel & petrol will become free & delivered to your homes! I can vouch for it!!
CM saab, any thoughts? #DelhiNeedHonesty #Petrol #Diesel
बता दें कि कुछ दिनों पहले पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने एक वीडियो भी शेयर किया था जहां वो अपने बेटी के साथ लूडो खेलते हुए नजर आए थे.
Playing Snakes and Ladders with my daughter is my way of teaching her about sportsman spirit! I can't seem to get enough of this enjoyable #BachFUNMoment! 💓 #ZEE5Kids@ZEE5India @ZEE5Shows pic.twitter.com/TBkx3fcz07
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 6, 2020
बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा 448 नए मामले सामने आए. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में अभी कोरोनावायरस के 5980 मामले हैं और अब तक 66 लोगों की इससे मौत हो चुकी है. राहत की बात यह है कि बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 389 मरीज ठीक भी हुए हैं. 24 घंटों में सुधरने वाला यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं, अब तक कुल 1931 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. दिल्ली का रिकवरी रेट अभी 32.29% है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं