विज्ञापन
This Article is From May 23, 2020

दिल्ली में 24 घंटों में आए 591 नए कोरोना के मामले, संक्रमितों की संख्या 13,000 के करीब पहुंची

कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर देश की राजधानी दिल्ली में भी लगातार गहराता जा रहा है. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 591 नए मामले सामने आए.

दिल्ली में 24 घंटों में आए 591 नए कोरोना के मामले, संक्रमितों की संख्या 13,000 के करीब पहुंची
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर देश की राजधानी दिल्ली में भी लगातार गहराता जा रहा है. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 591 नए मामले सामने आए. दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 12,910 पहुंच गए हैं. पिछले 24 घंटों में 370 मरीज ठीक भी हुए. इसमें डिस्चार्ज और माइग्रेट होने वाले को भी जोड़ा गया है. अब तक कुल 6,267 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोई मौत नहीं हुई है. अब तक दिल्ली में कुल 231 मरीजों की मौत हुई. बताते चले कि दिल्ली में मरने वाले आंकड़ों में 23 मौत जुड़ी हैं, जो पिछले बुलेटिन के मुकाबले डेथ ऑडिट कमिटी की रिपोर्ट के आधार पर है. दिल्ली में रिकवरी रेट की बात की जाए तो 48.54 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.78 प्रतिशत है.

बता दें कि भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,25,101 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,654 नए मामले सामने आए हैं और 137 लोगों की मौत हुई है. देश में पहली बार 24 घंटों में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए हैं. अभी तक 3,720 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 51,784 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है. यह 41.39 प्रतिशत पर पहुंच गया है. बहरहाल देश के सभी राज्यों से इसके मरीज सामने आ चुके हैं, हालांकि कई राज्य ऐसे भी हैं जो इस महामारी से मुक्त हो चुके हैं.

VIDEO: NGO की मदद से 250 महिलाएं सिल रही हैं PPE किट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली : तिलक नगर के घर में मिला जिम ट्रेनर और उनकी दोस्त का शव, जांच जारी
दिल्ली में 24 घंटों में आए 591 नए कोरोना के मामले, संक्रमितों की संख्या 13,000 के करीब पहुंची
'तलवार, फरसा, डंडा से हमला, SLR और MP-5 गन लूटने की कोशिश; 40 कारतूस छीने': लाल किले की FIR 
Next Article
'तलवार, फरसा, डंडा से हमला, SLR और MP-5 गन लूटने की कोशिश; 40 कारतूस छीने': लाल किले की FIR 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com