
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आम आदमी पार्टी (AAP) की सफलता के पीछे तीन स्तंभ की अहम भूमिका बताई है. विधानसभा (Delhi assembly) में बजट पर चर्चा के दौरान केजरीवाल ने कहा कि हमारी पार्टी की विचारधारा का पहला स्तंभ है कट्टर देश प्रेम, हम अपने देश के लिए मर मिटने को तैयार हैं कुछ भी करने को तैयार हैं. हमारी विचारधारा का दूसरा स्तंभ है कट्टर ईमानदारी. पार्टी की विचारधारा का तीसरा स्तंभ है इंसानियत. उन्होंने कहा कि हमारी विचारधारा की वजह से हमने दिल्ली में ऐसी व्यवस्था की है कि कोई अमीर हो या गरीब हो उसको चाहे कैसी भी बीमारी हो अपना इलाज करवा सकते हैं. सारा इलाज सारी दवाई सारे टेस्ट फ्री हैं. अब किसी भी बहन किसी भी गरीब को इलाज करवाने के लिए कुछ बेचने की जरूरत नहीं पड़ेगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि राशन की डोर स्टेप डिलीवरी मुख्यमंत्री बनने के बावजूद लागू नहीं कर पाया लेकिन ऊपर वाले की वजह से जो दिल्ली में नहीं हो सका, वह पंजाब में हो गया.पंजाब में भगवंत मान जी ने घोषणा की है कि राशन की डोर स्टेप डिलीवरी लागू करेंगे. 4 साल हो गए केंद्र सरकार से गुहार लगाते हुए, सबसे मन्नतें मांगी लेकिन इन्होंने डोर स्टेप डिलीवरी राशन नहीं शुरू करने दी.उन्होंने कहा, 'पहली बार सरकार आई है जो जनता के काम करवा रही है. मनीष सिसोदिया बिजनेस ब्लास्टर करवा रहे हैं बच्चे एक से एक शानदार आईडिया लेकर आ रहे हैं. 75 साल से इस देश का शोषण किया गया है, इसको बदलना है. मेरा मानना है कि जो भ्रष्टाचार करें उसे गद्दारी से जोड़ दिया जाए. इन्होंने मेरी सारी जांच कर ली. सारी फाइल देख ली कुछ भी नहीं मिला फिर उन्होंने सीबीआई भेजी और रेड करवाई, पुलिस भेजी लेकिन कुछ नहीं मिला.' सीएम ने कहा, 'हम कट्टर ईमानदार हैं और अगर हमारा कोई कभी पकड़ा गया तो सबको कह रखा है कि जितनी सजा होती है उससे दोगुनी सजा दिलवाऊंगा.
केजरीवाल ने कहा कि भगवंत मान जी प्रधानमंत्री से मिले तो उन्होंने कहा कि पंजाब एक बॉर्डर स्टेट है और मैं आपको आश्वासन देने आया हूं कि कभी भी सुरक्षा का कोई भी मुद्दा होगा तो मैं और मेरे नेता अरविंद केजरीवाल पूरी तरह से आपके साथ हैं. देश की सुरक्षा के साथ हम कभी कोई राजनीति नहीं करेंगे.पंजाब के नतीजे आने के बाद लोगों को लगता है कि ईमानदारी और और देश भक्ति की हवा अब पूरे देश में बहेगी.कुछ दिन पहले पंजाब में एक ईमानदार सरकार बनी और उसके नतीजे पहले कुछ दिनों में ही देखने को मिल गए कि वहां पर 25000 नौकरी निकाली. 35000 कर्मचारियों को पक्का करने की पंजाब में घोषणा की गई. अब दिल्ली में बजट लाया गया है जिसमें 5 साल में 20 लाख नौकरी देने की बात कही है. यहां तक कि उत्तर प्रदेश और बिहार जहां इतनी बड़ी जनसंख्या है वहां पर भी कोई पॉलिटिकल पार्टी इतनी नौकरी देने की बात नहीं कहती हैं लेकिनहमने बजट में पूरा खाका तैयार किया है कि अगले 5 साल में कैसे 20 लाख नौकरी देंगे. जब से यह बजट पेश किया गया है इतने फोन आ रहे हैं और युवा बहुत खुश हैं, बहुत फ़ोन आ रहे हैं. लोग इस बात से खुश हैं कि इस बारे में बात हुई तो शुरू हुई. जब हमने बिजली की बात की तो सब लोग बिजली की बात कर रहे हैं पर अब जब हमने रोजगार की बात की दूसरी पार्टियों को भी देश में रोजगार देना होगा. यह बजट पूरी दिल्ली नहीं बल्कि देश के युवाओं को उम्मीद देता है. उन्होंने कहा कि ट्रेफिक लाइट पर जो बच्चे दिखाई देते हैं, इन पर किसी ने ध्यान नहीं दिया.हमारी पार्टी की विचारधारा है देश प्रेम इसलिए हमने इन बच्चों के लिए सबसे शानदार स्कूल बनाने का फैसला किया हैए ₹10 करोड़ में बोर्डिंग स्कूल बनाएंगे. यही बच्चे एक दिन ओलिंपिक में अवार्ड लाकर दिखाएंगे.
- ये भी पढ़ें -
* "BJP समर्थकों को धमकाओ, वोट डालने न निकलें..." : कैमरे में अपने कार्यकर्ताओं से बोले TMC MLA
* "जब विधानसभा में सीएम योगी ने अखिलेश यादव से मुस्कुराकर मिलाया हाथ, देखें Video
* "व्हीलचेयर पर बैठी महिला यात्री की तलाशी के लिए कपड़े उतरवाए, CISF कर्मी सस्पेंड
पश्चिम बंगाल विधानसभा में हंगामा, भिड़ते नजर आए TMC और BJP विधायक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं