विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2017

दिल्ली में बारिश से मौसम हुआ सुहावना, ऑफिस से घर जाने वालों को हो सकती है दिक्कत

दिल्ली में हुई बारिश के चलते मौसम सुहाना हो गया है, लेकिन ट्रैफिक जाम की समस्या कई जगह देखी जा रही है.

दिल्ली में बारिश से मौसम हुआ सुहावना, ऑफिस से घर जाने वालों को हो सकती है दिक्कत
दिल्ली में बारिश से मौसम हुआ सुहावना
दिल्ली-एनसीआर में आज जमकर बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है, लेकिन शाम को दफ्तर से घर जाने वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह से बादल छाये रहे और हल्की बूंदाबांदी हुई, जबकि यहां का तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का औसत तापमान है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला ने पिछले 24 घंटों के दौरान राजधानी में 3.8 मिमी बारिश दर्ज की है.

इसी प्रकार पालम वेधशाला में पिछले 24 घंटों के दौरान 14.8 मिमी बारिश दर्ज की गई.

यह भी पढे़ं : दिल्ली में इस सीजन में डेंगू से पहली मौत, 12 साल के बच्चे ने दम तोड़ा

आज सुबह साढ़े आठ बजे यहां की आर्द्रता 88 प्रतिशत रही. मौसम विभाग ने गुरुवार को दिन में बादल छाये रहने और उसके साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया था.

VIDEOS : इंडिया 8 बजे: भारी बारिश के बाद धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही मुंबई की जिंदगी​

मौसम विज्ञानियों ने राजधानी में आज का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान व्यक्त किया है.(इनपुट भाषा से) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: