राष्ट्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की एक टीम ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नार्थ एमसीडी के दो अधिकारियों को बुधवार को गिरफ्तार करने के बाद गुरुवार को पेश किया कोर्ट में. गिरफ्तार आरोपियों का नाम बलराज और मनोज है. बता दें, आरोपी अधिकारी बलराज नार्थ एमसीडी में असिस्टेंट कमिश्नर, नरेला के पद पर हैं कार्यरत, जबकि दूसरा आरोपी मनोज भी नार्थ एमसीडी में UDC पद पर कार्यरत है. गिरफ्तारियों के बारे में बताते हुए CBI के सूत्रों ने कहा कि दोनों अधिकारियों ने दो लाख रुपये की घूस मांगी थी.
अवैध टोल देने से इंकार करने पर की थी कैंटर चालक की हत्या, सात बाउंसर गिरफ्तार
सूत्रों ने कहा कि यह घूस प्लाईवुड की सील की गई कंपनी की सील खोलने के लिए मांगी जा रही थी. CBI की टीम ने आरोपियों को तय रकम में से 75 हजार रुपये की घूस लेते हुए पकड़ लिया. इसके बाद उन्हें गुरुवार को रॉउस एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया.