विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2016

कैश की किल्‍लत : दिल्‍ली मेट्रो ने स्मार्ट कार्ड रिचार्ज की सीमा बढ़ाकर 2000 रुपये की

कैश की किल्‍लत : दिल्‍ली मेट्रो ने स्मार्ट कार्ड रिचार्ज की सीमा बढ़ाकर 2000 रुपये की
फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: दिल्ली मेट्रो नोटबंदी के कारण नोटों की किल्लत को देखते हुए रविवार से स्मार्ट कार्ड रिचार्ज की सीमा अस्थायी रूप से 1000 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये कर देगी. डीएमआरसी ने एक बयान में कहा कि यह सुविधा 31 दिसंबर तक उपलब्ध होगी.

इस कदम से टिकट काउंटर पर काम करने वाले कर्मचारियों के साथ ही यात्रियों को भी फायदा होगा. मेट्रो के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘मौजूदा अधिकतम टॉपअप सीमा 1,000 रुपये होने से दिक्कत हो रही है क्योंकि नए 500 रुपये के नोटों की किल्लत है. इसके साथ ही मेट्रो कर्मचारियों को 2000 रुपये के नोटों से रिचार्ज कराने वाले को खुला पैसा लौटाने में दिक्कत होती है.’

अधिकारी ने कहा कि डीएमआरसी को उम्मीद है कि 31 दिसंबर तक सभी नोट खासकर, 500 रुपये का पर्याप्त नोट होगा. मेट्रो सिस्टम में हर दिन करीब दो लाख टॉप-अप होता है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नोटबंदी, दिल्‍ली मेट्रो, स्‍मार्ट कार्ड रिचार्ज, डीएमआरसी, कैश की किल्‍लत, Delhi Metro, Smart Card Recharge, Demonetisation, DMRC, Cash Crunch
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com