विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2019

चलती कार में आग लगने से ड्राइवर की मौत, ऑटोमैटिक गेट लॉक होने की वजह से गंवानी पड़ी जान

दिल्ली के मुकरबा चौक फ्लाईओवर के ऊपर रोहिणी की तरफ जा रही चलती कार में भीषण आग लग गयी.

चलती कार में आग लगने से ड्राइवर की मौत, ऑटोमैटिक गेट लॉक होने की वजह से गंवानी पड़ी जान
आग लगने से ड्राइवर की मौत
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चलती कार में आग लगने से ड्राइवर की मौत
ऑटोमैटिक गेट लॉक होने की वजह से गंवानी पड़ी जान
गुरुवार रात एक चलती एक्सयूवी कार में यह हादसा हुआ
नई दिल्ली:

मुकरबा चौक फ्लाईओवर के ऊपर रोहिणी की तरफ जा रही चलती कार में भीषण आग लग गयी ,जिससे चालक की कार के अंदर ही जलकर मौत हो गयी. गुरुवार रात एक चलती एक्सयूवी कार में यह हादसा हुआ. आग लगते ही कार के ऑटोमैटिक गेट लॉक हो गए, जिसकी वजह से चालक बाहर नहीं निकल पाया. गाड़ी में आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई. दमकल की 2 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक चालक की गाड़ी के अंदर ही मौत हो चुकी थी. 

स्पेस में जाने को तैयार पाकिस्तान, ऐसे चुनेगा अपना पहला अंतरिक्ष यात्री

मृतक की पहचान 43 साल के आकाश के रूप में हुई जो अलीपुर के रहने वाले थे. शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट मानी जा रही है. हादसे के वक्त कार कश्मीरी गेट बस अड्डे की तरफ से रोहिणी की तरफ जा रही थी.

आग लगने की वजह से मुकरबा चौक के चारों तरफ लंबा जाम लग गया और यही वजह है कि जाम में फंसने के कारण दमकल विभाग की गाड़ी समय पर नहीं पहुंच सकी. 

VIDEO : कमलनाथ के साथ आए 122 विधायक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: