दिल्ली के अक्षरधाम फ्लाईओवर के पास उस समय लोग हैरत में पड़ गए जब अचानक एक कार आग की लपटों में घिर गई. जानकारी करने पर पता चला कि वॉल्वो कार में पहले चिंगारी दिखाई दी, कुछ ही मिनटों के बाद कार धूं-धूं करके जलने लगी. कार मालिक ने बताया कि गाड़ी तक़रीबन पांच से छह साल पुरानी है. जब वह अक्षरधाम फ्लाइओवर के पास से गुजर रहे थे तो उन्हें एक चिंगारी दिखाई दी. चिंगारी की झलक मिलते ही कार मालिक को कुछ गड़बड़ होने का एहसास हुआ, जिसके बाद कार मालिक ने वाहन को तुरंत सड़क के किनारे लाकर खड़ा कर दिया.
कार मालिक बताते हैं कि कार को साइड लगाने के कुछ ही मिनटों के बाद कार से आग की लपटें दिखाई देने लगीं. देखते ही देखते लपटों का आकार बढ़ता गया और पूरी कार आग के आगोश में आ गई. जलती हुई कार को देखकर राहगीरों की भीड़ लगने लगी. इसी दौरान इसकी जानकारी पुलिस और फायर विभाग की टीम को दी गई. दोनों ही टीमें सूचना मिलने के कुछ ही मिनटों बाद घटना स्थल पर पहुंच गईं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं