नोएडा के एक बिजनेसमैन के बेटे ने अपनी मर्सडीज कार से गुरुवार देर रात एक कार को टक्कर मार दी. दुर्घटना में अर्धसैनिक बल के एक जवान की मौत हो गई. पुलिस ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि कार में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवान सवार थे. ग्रेटर कैलाश क्षेत्र में गुरुवार रात हुई दुर्घटना में सानिध्य गर्ग नाम के किशोर की मर्सिडीज कार ने ट्रैफिक सिग्नल को तोड़ा और दूसरी कार को टक्कर मारते हुए डिवाइडर पर चढ़ने के बाद बिजली के खंभे से जा टकराई.
अखबार में विज्ञापन दे 'घर में स्पा' के नाम पर चला रहे थे सेक्स रैकेट, पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़
दुर्घटना में कार सवार सभी अर्धसैनिक बल के जवान कॉन्स्टेबल विनोद कुमार (36), बाबू लाल यादव (38) और नरेंद्र (24) घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हादसे में नरेंद्र को सबसे अधिक चोटें आई और अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार दोपहर को उसने दम तोड़ दिया. कुमार और यादव को प्राथमिक चिकित्सा के बाद छुट्टी दे दी गई.
अधिकारी ने कहा, "दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि मर्सिडीज कार में लगे एयर बैग बाहर आ गए.' पुलिस उपायुक्त विजय कुमार ने कहा कि सानिध्य गर्ग लंदन में कॉमर्स से स्नातक की पढ़ाई कर रहा है और छुट्टियों में दिल्ली आया हुआ था. उसके पिता नोएडा में लोहे का व्यापार करते हैं. अधिकारी ने आगे कहा, "चिकित्सा परीक्षण में शराब के सेवन की बात सामने नहीं आई है."
इनपुट- IANS
Video: उत्तर प्रदेश: कैदियों ने पुलिसकर्मियों की आंखों में फेंका मिर्च पाउडर, फिर गोली मारकर की हत्या
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं