विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2016

सोमवार को नियम तोड़कर ऑड-ईवन का विरोध करेंगे बीजेपी नेता विजय गोयल

सोमवार को नियम तोड़कर ऑड-ईवन का विरोध करेंगे बीजेपी नेता विजय गोयल
बीजेपी नेता विजय गोयल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: बीजेपी की दिल्ली इकाई ने शुक्रवार से शुरू हुई ऑड-ईवन योजना के दूसरे चरण को लेकर अरविंद केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा। बीजेपी ने आरोप लगाया कि इस योजना की वजह से शहर के लोगों को रामनवमी के अवसर पर मंदिर जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा, 'योजना का पहला दिन रामनवमी के दिन पड़ा, जिसकी वजह से लोगों को खचाखच भरी मेट्रो में सफर करना पड़ा। वाहनों के परिचालन पर बंदिशों के कारण ऑटो रिक्शा वालों ने भी ज्यादा किराया वसूला।' उपाध्याय ने कहा कि हजारों माता-पिता और अभिभावक 'चिंतित' हैं, क्योंकि कल स्कूल खुलेंगे।

बीजेपी नेता ने इस दावे पर भी सवाल उठाए कि लोग 'अपनी मर्जी से' इस योजना का पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'यदि दिल्ली सरकार लोगों के सहयोग को लेकर इतनी आश्वस्त है तो उसे 2,000 रुपये का चालान करने का नियम वापस ले लेना चाहिए और तब नतीजा देखना चाहिए।'

केजरीवाल का 'प्रचार स्टंट' है ऑड-ईवन
इस बीच, बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने कहा कि वह सोमवार को ऑड-ईवन योजना को लेकर अपना विरोध जताने के लिए इस नियम का उल्लंघन करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि यह योजना मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से किया जा रहा 'प्रचार स्टंट' है।

गोयल ने एक बयान में कहा, 'केजरीवाल की तस्वीरों के प्रचार के लिए हर रोज करदाताओं का धन खर्च किया जा रहा है। यदि वह योजना को लेकर इतने ही आश्वस्त हैं तो प्रचार पर करोड़ों रुपये क्यों खर्च कर रहे हैं और इसे एक ही बार में स्थायी तौर पर क्यों नहीं लागू कर दे रहे?'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजेपी, दिल्ली, ऑड-ईवन योजना, अरविंद केजरीवाल, रामनवमी, BJP, Vijay Goel, Odd-even Scheme, Protest, Delhi, Ramnavmi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com