विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2016

ऑड-ईवन के बावजूद दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के दावे को केजरीवाल ने 'विचित्र' बताया

ऑड-ईवन के बावजूद दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के दावे को केजरीवाल ने 'विचित्र' बताया
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया की उन रिपोर्ट को 'विचित्र' बताया है, जिनके मुताबिक दिल्ली में सम-विषम परिवहन फॉर्मूला लागू रहने के बावजूद प्रदूषण स्तर बढ़ रहा है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'कुछ मीडिया वालों द्वारा निकाला गया विचित्र निष्कर्ष। पेट्रोल की कम खपत, सड़क पर कम वाहन, फिर भी बढ़ रहा है प्रदूषण।'
 
गौरतलब है कि कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सम-विषम परिवहन योजना के दूसरे चरण के दूसरे दिन राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों की वायु में गैसीय प्रदूषक (एनओ2) तथा पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) की भारी सघनता पाई गई, जबकि दिल्ली सरकार ने दिल्ली की वायु गुणवत्ता पर सकारात्मक प्रभाव का दावा किया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मीडिया रिपोर्ट, प्रदूषण स्तर, ऑड-ईवन, Delhi, CM Arvind Kejriwal, Media Reports, Pollution Level, Odd-even