नई दिल्ली:
दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया के मरीजों की बढ़ती तादाद के बीच इस मुद्दे पर सियासत भी गरमाती जा रही है. आज कांग्रेस दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में भगोड़ा दिवस मना रही है. कांग्रेस का आरोप है कि इस वक़्त जब दिल्ली सरकार को ज़मीनी स्तर पर काम करने की ज़रूरत थी तब अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और दूसरे मंत्री दिल्ली से बाहर हैं. वहीं इन विरोध प्रदर्शनों के बीच दिल्ली सरकार सभी दलों से मिलकर काम करने की अपील कर रही है.
गौरतलब है कि दिल्ली में अब तक चिकनगुनिया से मरने वालों का आकंड़ा 12 तक पहुंच गया है. दिल्ली में कल 75 साल के बुजुर्ग की गंगाराम अस्पताल में इलाज़ के दौरान मौत हो गई. इससे पहले गंगाराम अस्पताल में चार लोगों की मौत हो चुकी है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कल 10 से ज़्यादा अस्पतालों का दौरा किया और वहां इलाज की व्यवस्था का जायजा लिया. वहीं उपराज्यपाल नज़ीब जंग ने भी इमरजेंसी बैठक बुलाकर सभी सिविक एजेंसियों को मिलकर डेंगू और चिकनगुनिया से लड़ने को कहा है.
गौरतलब है कि दिल्ली में अब तक चिकनगुनिया से मरने वालों का आकंड़ा 12 तक पहुंच गया है. दिल्ली में कल 75 साल के बुजुर्ग की गंगाराम अस्पताल में इलाज़ के दौरान मौत हो गई. इससे पहले गंगाराम अस्पताल में चार लोगों की मौत हो चुकी है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कल 10 से ज़्यादा अस्पतालों का दौरा किया और वहां इलाज की व्यवस्था का जायजा लिया. वहीं उपराज्यपाल नज़ीब जंग ने भी इमरजेंसी बैठक बुलाकर सभी सिविक एजेंसियों को मिलकर डेंगू और चिकनगुनिया से लड़ने को कहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं