विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2018

वकीलों पर हमला: HC ने आरोपियों के बचाव के प्रयास के लिए पुलिस की खिंचाई की

दिल्ली उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी में वकीलों की सम्पत्तियों पर हमले में शामिल व्यक्तियों को बचाने का प्रयास करने के लिए दिल्ली पुलिस की खिंचाई की.

वकीलों पर हमला: HC ने आरोपियों के बचाव के प्रयास के लिए पुलिस की खिंचाई की
दिल्ली हाईकोर्ट (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी में वकीलों की सम्पत्तियों पर हमले में शामिल व्यक्तियों को बचाने का प्रयास करने के लिए दिल्ली पुलिस की खिंचाई की और कहा कि एजेंसी ने अरोपियों को बचाने के लिए एक‘‘ शानदार रणनीति’’ अपनायी. अदालत ने कहा कि दिल्ली पुलिस की विशेष इकाई जिस तरीके से मामले से निपट रही है, उसे देखकर ‘‘ बेहद दुख’’ होता है. 

यह भी पढ़ें: जेटली मानहानि मामला : केजरीवाल सहित पांच 'आप' नेता बरी, कुमार विश्वास पर चलेगा केस

अदालत ने कहा, ‘‘ हमने इन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए जमीन से आसमान एक कर दिया लेकिन आप उन्हें बचाने का प्रयास कर रहे हैं?’’ कार्यवाहक न्यायाधीश गीता मित्तल और न्यायमूर्ति सी हरि शंकर की पीठ ने निचली अदलत के उस आदेश की भी आलोचना की जिसके तहत हमले के एक आरोपी को गत 26 मार्च को जमानतदे दी गई.

VIDEO: महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल ने तोड़ा रिकॉर्ड

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: