विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2018

AAP मंत्री पर हमला मामला: अदालत ने CCTV फुटेज सुरक्षित रखने को कहा

दिल्ली की एक अदालत ने आज पुलिस को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन पर हुए कथित हमले से संबंधित सभी सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित रखने का निर्देश दिया.

AAP मंत्री पर हमला मामला:  अदालत ने CCTV फुटेज सुरक्षित रखने को कहा
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल( फाइल फोटो)
  • अदालत ने CCTV फुटेज सुरक्षित रखने को कहा
  • दिल्ली के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन पर हुआ था हमला
  • इससे पहले उप राज्यपाल अनिल बैजल से इमरान हुसैन ने मुलाकात की थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने आज पुलिस को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन पर हुए कथित हमले से संबंधित सभी सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित रखने का निर्देश दिया. हुसैन की याचिका पर यह निर्देश दिया गया है. दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर हमले के एक दिन बाद अधिकारियों और कर्मचारियों ने हुसैन को घेर लिया था. पुलिस ने मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अभिलाष मल्होत्रा को एक रिपोर्ट के जरिए बताया कि सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर लिया गया है और मंत्री को उचित सुरक्षा प्रदान की गई है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली: पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने कथित हमले को लेकर उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की

मजिस्ट्रेट ने कहा, ‘‘ एसएचओ को सभी संबंधित सीसीटीवी फुटेज की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दियाजाता है.’’  इसके साथ ही मजिस्ट्रेट ने चार अप्रैल तक एक अनुपालन रिपोर्ट देने के लिए भी कहा है.

VIDEO: AAP ने उठाया इमरान हुसैन पर हमले का मुद्दा
इससे पहले दिल्ली के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने उप राज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की थी. मंत्री ने खुद पर और अपने अतिरिक्त निजी सचिव पर कल दिल्ली सचिवालय में हमला करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com