
दिल्ली में एक सभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीजेपी के प्रति लगातार हमलावर रुख अपनाए हुए हैं लेकिन अब उन्होंने अपना रुख बेहद आक्रामक कर लिया है. इसी के तहत उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को एक ही दिन में दो बार बहस के लिए ललकारा. अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले अमित शाह को उनके रामलीला मैदान में केजरीवाल पर ही दिए बयान पर चुनौती देते हुए ललकारा और ट्वीट कर कहा, 'अमित शाह जी, जितने काम मोदी जी ने 4 साल में किए, उस से 10 गुना ज़्यादा काम हमने किए. मोदी जी ने जितने जनविरोधी और ग़लत काम किए, हमने एक भी ऐसा काम नहीं किया. मैं आपको चैलेंज देता हूं. आइए इसी रामलीला मैदान में इस पर एक खुली बहस हो जाए-दिल्ली की सारी जनता के सामने.'
दरअसल बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली के रामलीला मैदान में पार्टी के पूर्वांचल महाकुंभ नाम की रैली को संबोधित कर रहे थे और इसी दौरान उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा, 'केजरीवाल जी, इन चार वर्षों में आपने दिल्ली के लोगों के लिए कितने काम किए हैं? आपका बस एक ही मंत्र है झूठ बोलना, जोर से बोलना और बार-बार बोलना, मगर इसके आधार पर दिल्ली का विकास नहीं हो सकता, आज दिल्ली का विकास रास्ते से भटक गया है.'
इसके बाद रविवार रात को केजरीवाल ने अमित शाह को एक बार फिर बहस के लिए ललकारा. हालांकि इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह को मई 2014 में एक ट्वीट के लिए ललकारा जिसमें अमित शाह ने कहा था, 'अगर अरविंद केजरीवाल 16 मई के बाद भी राजनीति में बने रहते हैं तो मैं उनकी बहस करने की इच्छा भी जरूर पूरी करूंगा.'
अमित शाह के पुराने ट्वीट पर अरविंद केजरीवाल ने आक्रामक तेवर में ट्विटर पर लिखा, 'अमित जी, आपने तो हमारी हस्ती मिटाने की बहुत कोशिश की पर ऊपर वाला हमारे साथ है. बताइए, कब और कहां डिबेट करेंगे?'
VIDEO: केजरीवाल का यशवंत सिन्हा से आग्रह - आप लोकसभा चुनाव लड़िए
अमित शाह जी,
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 23, 2018
जितने काम मोदी जी ने 4 साल में किए, उस से 10 गुना ज़्यादा काम हमने किए। मोदी जी ने जितने जनविरोधी और ग़लत काम किए, हमने एक भी ऐसा काम नहीं किया
मैं आपको चैलेंज देता हूँ। आइए इसी राम लीला मैदान में इस पर एक खुली बहस हो जाए-दिल्ली की सारी जनता के सामने https://t.co/WPax601uSG
दरअसल बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली के रामलीला मैदान में पार्टी के पूर्वांचल महाकुंभ नाम की रैली को संबोधित कर रहे थे और इसी दौरान उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा, 'केजरीवाल जी, इन चार वर्षों में आपने दिल्ली के लोगों के लिए कितने काम किए हैं? आपका बस एक ही मंत्र है झूठ बोलना, जोर से बोलना और बार-बार बोलना, मगर इसके आधार पर दिल्ली का विकास नहीं हो सकता, आज दिल्ली का विकास रास्ते से भटक गया है.'
इसके बाद रविवार रात को केजरीवाल ने अमित शाह को एक बार फिर बहस के लिए ललकारा. हालांकि इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह को मई 2014 में एक ट्वीट के लिए ललकारा जिसमें अमित शाह ने कहा था, 'अगर अरविंद केजरीवाल 16 मई के बाद भी राजनीति में बने रहते हैं तो मैं उनकी बहस करने की इच्छा भी जरूर पूरी करूंगा.'
अमित शाह के पुराने ट्वीट पर अरविंद केजरीवाल ने आक्रामक तेवर में ट्विटर पर लिखा, 'अमित जी, आपने तो हमारी हस्ती मिटाने की बहुत कोशिश की पर ऊपर वाला हमारे साथ है. बताइए, कब और कहां डिबेट करेंगे?'
अमित जी, आपने तो हमारी हस्ती मिटाने की बहुत कोशिश की पर ऊपर वाला हमारे साथ है। बताइए, कब और कहाँ डिबेट करेंगे? https://t.co/cJKDAWEW9h
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 23, 2018
VIDEO: केजरीवाल का यशवंत सिन्हा से आग्रह - आप लोकसभा चुनाव लड़िए
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं