
बदमाशों ने बंदूक की नोक पर महिला के जेवर उतरवा लिये.
नई दिल्ली:
दिल्ली में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है इसका उदाहरण ब्रह्मपुरी में देखने को मिला है. ब्रह्मपुरी की गली नंबर 3 में 12 अक्टूबर की सुबह करीब साढ़े छह बजे बजे दो महिलाएं गली से जा रही थीं. तभी बाइक सवार दो लोग आते हैं. हेलमेट पहने इन बदमाशों में से एक अपनी जेब से पिस्टल निकालता है और महिला से लूटपाट करता है. उसकी अंगूठी, चैन, चूड़ी आदि लूट लेता है. दूसरी महिला एक शख्स से मदद मांगती है लेकिन हमलावार इसे भी बन्दूक से डरा देता है और लूट करके आसानी से फरार हो जाता है. दिल्ली में आए दिन ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं. लोग मॉर्निंग वॉक पर निकलने से डरने लगे हैं और पुलिस सुस्त है. पैट्रोलिंग के नाम पर बाइक के साथ सुरक्षा का दावा किया जाता है, लेकिन अपराध पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. आलम यह है कि आए दिन दिल्ली में बन्दूक की नोक पर महिलाएं, बुजुर्ग और युवाओं से लूटपाट जारी है.
यह भी पढ़ें : पलवल में दो बदमाशों ने तेल के पैसे मांगने पर पेट्रोल पंप के सेल्समेन की हत्या की
यह भी पढ़ें : पलवल में दो बदमाशों ने तेल के पैसे मांगने पर पेट्रोल पंप के सेल्समेन की हत्या की
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं