नई दिल्ली:
रिलायंस ADAG के चेयरमैन अनिल अम्बानी फिलहाल दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार से नहीं मिलेंगे। दिल्ली के बिजली मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया, "अनिल अम्बानी तो नहीं, लेकिन BSES यमुना और BSES राजधानी को होल्ड करने वाली कंपनी BSES लिमिटेड के चेयरमैन कल मिलने आ रहे हैं..."
दिल्ली सरकार ने दिल्ली में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी BSES यमुना और BSES राजधानी को होल्ड करने वाले ग्रुप ADAG के चेयरमैन अनिल अम्बानी को मिलने के लिए बुलाया था और 14 जून को ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस बारे में अनिल अम्बानी को ख़त लिखा था।
ख़त लिखकर सत्येंद्र जैन ने कहा था, "लगातार कहने के बावजूद दिल्ली में बिजली व्यवस्था सुधर नहीं रही, आप डेटा में भी गड़बड़ी कर रहे हैं और आपकी कंपनी पर करप्शन और वित्तीय अनियमितता के भी आरोप हैं, जिसमें पैसे का गबन भी शामिल है, जो सीएजी की ड्राफ्ट में भी सामने आया था। आप बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए रोडमैप लेकर आइए और मुझसे अगले हफ्ते मिलिए..."
दिल्ली सरकार ने दिल्ली में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी BSES यमुना और BSES राजधानी को होल्ड करने वाले ग्रुप ADAG के चेयरमैन अनिल अम्बानी को मिलने के लिए बुलाया था और 14 जून को ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस बारे में अनिल अम्बानी को ख़त लिखा था।
ख़त लिखकर सत्येंद्र जैन ने कहा था, "लगातार कहने के बावजूद दिल्ली में बिजली व्यवस्था सुधर नहीं रही, आप डेटा में भी गड़बड़ी कर रहे हैं और आपकी कंपनी पर करप्शन और वित्तीय अनियमितता के भी आरोप हैं, जिसमें पैसे का गबन भी शामिल है, जो सीएजी की ड्राफ्ट में भी सामने आया था। आप बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए रोडमैप लेकर आइए और मुझसे अगले हफ्ते मिलिए..."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं