विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2015

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब, तब भी कोई चेतावनी नहीं हुई जारी

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब, तब भी कोई चेतावनी नहीं हुई जारी
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: तमाम कोशिशों के बावजूद राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार रात आनंद विहार इलाके में यह स्तर 853 पर जा पहुंचा, जो कि सामान्य से लगभग नौ गुना ज्यादा है।

दिल्ली में कोई अलर्ट नहीं हुआ जारी
अमूमन ऐसे हालातों में कई देश ऑरेंज अलर्ट जारी कर देते हैं, लेकिन दिल्ली में ऐसी कोई चेतावनी या अलर्ट जारी नहीं किया गया। केवल आनंद विहार ही नहीं दिल्ली के दूसरे इलाकों मसलन पंजाबी बाग और आरके पुरम में भी यही हालात हैं और यहां पर भी प्रदूषण के स्तर में 5 से 10 गुणा ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सरकार और सुप्रीम कोर्ट दोनों ही अपनी चिंताएं जाहिर कर चुके हैं, लेकिन हालात काबू में नहीं आ रहे हैं। दिल्ली सरकार इसे लेकर गाड़ियों पर सम-विषम फॉर्मूला लागू करने जा रही है।

चीन में रेड अलर्ट जारी
उत्तरी चीन में बीजिंग और तिआनजिन सहित कुल 40 शहरों में वायु प्रदूषण के उच्च स्तर को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। प्रदूषण आपातकाल प्रबंधन मुख्यालय ने कहा कि बाओडिंग, हंडन, लैंगफैंग और शिंगतई प्रांतों में भी रेड अलर्ट जारी किया गया है। बीजिंग नगरपालिका पर्यावरणीय जांच केंद्र (बीएमईएमसी) के मुताबिक, बीजिंग में मंगलवार को वायु प्रदूषण की खराब स्थिति रही। यहां प्रदूषण का स्तर छह ग्रेड प्रदूषण गेजिंग प्रणाली में छह स्तर पर रहा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, प्रदूषण, दिल्ली में प्रदूषण, Delhi Pollution, Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com