विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2016

सीएम केजरीवाल की चेतावनी के बाद उबर और ओला ने किराए में बढ़ोतरी रोकी

सीएम केजरीवाल की चेतावनी के बाद उबर और ओला ने किराए में बढ़ोतरी रोकी
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की सख्त चेतावनी के बाद ऐप आधारित टैक्सी सर्विस उबर और ओला ने 'ऑड-ईवन' योजना के दौरान किराए में बढ़ोतरी रोक दी है। इससे पहले सीएम केजरीवाल ने सभी ऐप-आधारित टैक्सी सेवाओं को सरकार द्वारा निर्दिष्ट दरों से अधिक किराया वसूले जाने की हालत में कड़ी कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी थी, जिसमें परमिट रद्द करना और वाहनों को जब्त कर लिया जाना भी शामिल है।

अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को ट्वीट किया, "सरकार द्वारा निर्दिष्ट दरों से अधिक किराया वसूलने वाली ऐप-आधारित टैक्सियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें परमिट निरस्त करना और वाहनों को जब्त करना शामिल है..."
 
उबर ने किराए में बढ़ोतरी का बचाव करते हुए कहा कि मांग बढ़ने पर तम मानकों के अनुसार किराया बढ़ ही जाता है। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'दिल्ली सरकार द्वारा परमिट रद्द करने और वाहन जब्त करने की चेतावनी को देखते हुए हम तत्काल प्रभाव से दिल्ली में किराए में बढ़ोतरी को अस्थायी रूप से रोक रहे हैं।'

वहीं ओला ने भी कहा, 'दिल्ली में सरकार के ऑड ईवन पहल के समर्थन में हमने पीक प्राइसिंग (व्यस्त समय में किराए में इजाफे) को अस्थायी रूप से वापस ले लिया है।'

दरअसल, सरकार को ऐप-आधारित टैक्सी सेवा कंपनियों ओला और उबर के खिलाफ भीड़भाड़ के समय किराया बढ़ाने की कुछ शिकायतें मिली हैं, जिसके बाद सरकार ने यह रुख अपनाया है।  सोमवार को भी कथित तौर पर टैक्सियों के किराये में बढ़ोतरी की खबरें मिलीं, जो 'ऑड-ईवन' योजना के दूसरे दौर का पहला पूरा कामकाजी दिवस है, क्योंकि सभी दफ्तर, स्कूल और अन्य संस्थान लंबे वीकेंड के बाद खुले थे।

उधर, दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने भी मुसाफिरों से ऐप-आधारित टैक्सी सेवा कंपनियों द्वारा अधिक किराया वसूली के खिलाफ 011-42400400 पर शिकायत दर्ज कराने की अपील की है। राय ने कहा, "अगर हमें किसी ऐप-आधारित टैक्सी सेवा के मनमानेपन के खिलाफ शिकायत मिलती है, तो हम उनकी कारें जब्त कर लेंगे..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com