विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2016

आप विधायक अमानतुल्लाह खान फिर विवादों में, 'फर्जी एडमिशन' के लिए छह लाख रुपए लेने का आरोप

आप विधायक अमानतुल्लाह खान फिर विवादों में, 'फर्जी एडमिशन' के लिए छह लाख रुपए लेने का आरोप
आप विधायक अमानतुल्लाह खान (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह ख़ान एक और आरोप से घिर गए हैं. ज़फ़र इक़बाल नाम के एक शख़्स ने डीसीपी को चिट्ठी लिखकर जामिया मिलिया इस्लामिया में फ़र्ज़ी एडमिशन की शिकायत की है.

शिकायतकर्ता ने अमानतुल्लाह ख़ान, उनके भाई और तीन और लोगों पर बीटेक में एडमिशन के लिए उससे 6 लाख रुपये लेने का आरोप लगाया है. शिकायतकर्ता के मुताबिक़, एडमिशन नहीं होने पर जब उसने अपना पैसा वापस मांगा तो उसे कई ग़लत मामलों में फंसाने की धमकी दी गई और उसके सभी ऑरिज़नल डॉक्यूमेंट्स छीन लिए गए.

इस चिट्ठी के मुताबिक़, कई छात्र विधायक और उनके भाई के तथाकथित फ़र्ज़ी एडमिशन रैकेट का शिकार हुए हैं. इससे पहले अमानतुल्लाह ख़ान महिला से बदसलूकी और जान मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ़्तार हो चुके हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओखला, आम आदमी पार्टी, अमानतुल्लाह ख़ान, ज़फ़र इक़बाल, Zafar Iqbal, Okhla, Delhi, AAP, Amantulla Khan, जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com