विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2016

'आप' नेता पंजाब में भी महिलाओं का शोषण कर रहे हैं : विधायक ने अरविंद केजरीवाल को लिखा खत

'आप' नेता पंजाब में भी महिलाओं का शोषण कर रहे हैं : विधायक ने अरविंद केजरीवाल को लिखा खत
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बिजवासन से विधायक देवेंद्र सहरावत ने लिखा, हालात छवि खराब करने वाले
संदीप कुमार पर आशुतोष के तर्क स्वीकार्य मूल्यों के अनुरूप नहीं : सहरावत
खत में लिखा, एक 'चौकड़ी' है, जो आम आदमी पार्टी को नुकसान पहुंचा रही है
नई दिल्ली: दिल्ली की 'आप' सरकार में कुछ दिन पहले तक मंत्री रहे संदीप कुमार से जुड़े विवाद को लेकर 'आप' की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, और अब एक पार्टी विधायक ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर पार्टी के वरिष्ठ नेता आशुतोष के रुख की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि एक 'चौकड़ी' है, जो पार्टी को नुकसान पहुंचा रही है.

बिजवासन सीट से विधायक देवेंद्र सहरावत ने खत में कहा कि हालात छवि खराब करने वाले बन रहे हैं और खराब तत्वों को हटाने के लिए कार्रवाई किए जाने की ज़रूरत है. गौरतलब है कि यह वही देवेंद्र सहरावत हैं, जिन्होंने आम आदमी पार्टी से प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को निकाले जाने के तरीके के खिलाफ भी आवाज़ उठाई थी.

देवेंद्र सहरावत ने कहा कि संदीप कुमार के आचरण को लेकर आशुतोष ने जो तर्क दिए हैं, वे स्वीकार्य मूल्यों के अनुरूप नहीं हैं. संदीप कुमार को शनिवार रात बलात्कार और अन्य आरोपों में गिरफ्तार किया गया था. इससे कुछ घंटे पहले एक महिला ने उनके खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवाई थी और बाद में संदीप कुमार ने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया था. यह महिला कुछ दिन पहले सामने आई संदीप कुमार की विवादास्पद सीडी में उनके साथ दिखाई दी थी. वैसे, मंत्रिपद से हटाए जाने के बाद संदीप कुमार को पार्टी से भी निलंबित कर दिया गया है.

सहरावत ने 'आप' की दिल्ली इकाई के संयोजक दिलीप पांडेय पर भी निशाना साधते हुए उनके आचरण पर सवाल उठाए और कहा कि पंजाब से परेशान करने वाली खबरें आ रहीं हैं.

पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में विधायक ने कहा, "मैंने पंजाब में टिकट देने या उसके वादे के एवज़ में महिलाओं के शोषण की परेशान करने वाली खबरें देखी हैं... मैं धरातल पर स्थिति का पता लगाने के लिए चंडीगढ़ में लोगों से मिल रहा हूं..." सहरावत ने कहा, "दिलीप पांडेय दिल्ली में ऐसा ही कर रहे हैं..." उन्होंने आरोप लगाया कि एक 'चौकड़ी' पार्टी को नुकसान पहुंचा रही है. जब सहरावत से पूछा गया कि वह किसकी ओर इशारा कर रहे हैं, तो उन्होंने आशुतोष, पार्टी की पंजाब इकाई के प्रभारी संजय सिंह और दिलीप पांडेय का नाम लिया.

देवेंद्र सहरावत ने अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में कहा है कि उन्हें लोगों को बताना चाहिए कि हमारा अब भी विश्वास है कि हम राजनीति को बदलेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
देवेंद्र सहरावत, अरविंद केजरीवाल, आशुतोष, आम आदमी पार्टी, संदीप कुमार, आप विधायक, संजय सिंह, दिलीप पांडेय, बिजवासन के विधायक, पंजाब विधानसभा चुनाव 2017, Devendra Sehrawat, Arvind Kejriwal, AAP Leaders, Ashutosh, Punjab Assembly Polls 2017