
मनीष सिसोदिया ने कहा कि कुमार विश्वास को जो भी कहना है वो पीएसी में आकर कहें
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करूंगा : कुमार विश्वास
'जल्द ही अपने भावी कदम के बारे में फैसला लूंगा'
यह पार्टी एक या दो लोगों की नहीं : सिसोदिया
वहीं आम आदमी पार्टी के दूसरे सबसे बड़े चेहरे और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि कुमार विश्वास इसे निजी लड़ाई ना बनाएं और उन्हें जो भी कहना है, वे पीएसी में आकर कहें. सिसोदिया ने यह भी कहा कि कुमार विश्वास टीवी पर बयानबाजी न करें. यह पार्टी एक या दो लोगों की नहीं है.
इससे पहले, कुमार विश्वास ने कहा, 'मुझे पता है कि मुझे निशाना बनाया जाएगा. मेरी छवि बिगाड़ने की कोशिश की जाएगी. लेकिन मैं उन साजिशकर्ताओं से साफ कह देना चाहता हूं कि मैं उन्हें ऐसा नहीं करने दूंगा.' उन्होंने इस बात से इनकार किया कि वह आम आदमी पार्टी (आप) का संयोजक बनना चाहते हैं.
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने कुमार विश्वास पर आरोप लगाया था कि वह पार्टी को हड़पना चाहते हैं और संयोजक बनना चाहते हैं. कुमार विश्वास ने कहा, 'मैंने पहले ही 10 बार कहा है, यहां तक कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया और पार्टी से भी कि मैं मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री या संयोजक नहीं बनना चाहता.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं