विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2016

ऑड-ईवन लोगों के जीवन से जुड़ा मामला, दिल्ली सरकार और विज्ञापन जारी करेगी : गोपाल राय

ऑड-ईवन लोगों के जीवन से जुड़ा मामला, दिल्ली सरकार और विज्ञापन जारी करेगी : गोपाल राय
दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ऑड-ईवन योजना पर और विज्ञापन जारी करेगी। दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए आवश्यक धन खर्च किया जाएगा, क्योंकि यह लोगों के जीवन का मामला है।

बीजेपी के आरोपों को नकारा
ऑड-ईवन के विज्ञापनों पर 'आप' सरकार द्वारा 'भारी' पैसा खर्च करने के बीजेपी के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए गोपाल राय ने कहा, 'हम यह अपने लिए नहीं कर रहे हैं, बल्कि दिल्ली की जनता के लिए कर रहे हैं। हम इसका और अधिक विज्ञापन करेंगे और इस योजना के लिए आवश्यक पूरा पैसा खर्च करेंगे, क्योंकि यह दिल्ली में लोगों के जीवन का मामला है।'

विजय गोयल ने तोड़ा नियम
गोपाल राय ने बुधवार सुबह बीजेपी सांसद विजय गोयल से मुलाकात कर उनसे इस योजना का उल्लंघन नहीं करने का अनुरोध किया। हालांकि गोयल ने ऑड-ईवन नियम का उल्लंघन कर 2,000 रुपये का जुर्माना भरा। गोपाल राय का आरोप है कि बीजेपी दिल्ली और इसकी जनता को 'फेल' करने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा, 'स्कूली बच्चों सहित हर कोई इस योजना को सफल बनाने के लिए काम कर रहा है, जबकि गोयल ने इसका उल्लंघन किया जोकि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। बीजेपी की यह सोच उचित नहीं है। वे दिल्ली और इसकी जनता को फेल करने की कोशिश कर रहे हैं।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑड-ईवन, सम-विषम, दिल्ली सरकार, आम आदमी पार्टी, गोपाल राय, Odd-Even, Delhi Government, Aam Aadmi Party, Gopal Rai