विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2016

मेट्रो स्टेशन से कुतुब मीनार तक 'स्काईवाक' बनाएगी दिल्ली सरकार

मेट्रो स्टेशन से कुतुब मीनार तक 'स्काईवाक' बनाएगी दिल्ली सरकार
कुतुब मीनार (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली की AAP सरकार ने कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन से इस ऐतिहासिक मीनार तक के लिए साल 2016-17 वित्त वर्ष में अपनी तरह का पहला 'स्काईवाक' बनाने का प्रस्ताव किया है।

वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली का बजट पेश करते हुए सोमवार को कहा कि कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन से कुतुब मीनार तक अपनी तरह का पहला 'स्काईवाक' बनाने का प्रस्ताव है। यह महरौली पुरातत्व परिसर के ऊपर से गुजरेगा।

उन्होंने साल 2016-17 में पर्यटन के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली सरकार, कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन, स्काईवाक, मनीष सिसोदिया, महरौली, AAP Government, Skywalk, Qutub Metro, Qutub Minar, Delhi Govt
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com