आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने अपना संगठन मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है. पार्टी ने अपनी दिल्ली यूनिट के सभी 14 जिला इंचार्ज बदल दिए हैं. पार्टी का कहना है कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर यह फेरबदल किए गए हैं. लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बेहद खराब प्रदर्शन किया था. पार्टी दिल्ली में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी, वोट शेयर 33 फीसदी से घटकर करीब 18 फ़ीसदी पर आ गया जबकि उसके तीन उम्मीदवारों की जमानत भी ज़ब्त हो गई थी. लेकिन लोकसभा जैसी हार पार्टी किसी भी सूरत में विधानसभा चुनावों में नहीं चाहती इसलिए जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए संगठन में इतने बड़े पैमाने पर नए चेहरे नियुक्त करके नया जोश फूंकने की कोशिश है.
2014 के धरने में निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के लिए अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर आरोप तय
पार्टी के मुताबिक दिल्ली में 14 जिलों में अब यह 14 नेता जिला इंचार्ज होंगे
1. करावल नगर- दीपांशु श्रीवास्तव
2. बाबरपुर- शाहनवाज़ सिद्दीकी
3. बादली- सुश्री राज शौकीन
4. रोहिणी-धर्मेंद्र कुमार
5. पटपड़गंज- मुनीश कौशिक
6. शाहदरा-अजय जैन
7. करोल बाग- ओपी भारद्वाज
8. नई दिल्ली- रमेश झंकार
9. महरौली- नरेश त्यागी
10. संगम विहार- धर्मराज भारती
11. तिलक नगर- रण सिंह राणा
12. नजफगढ़- सुरेंद्र लाकड़ा
13. आदर्श नगर- संजय गर्ग
14. चांदनी चौक- जाकिर खान
अरविंद केजरीवाल बोले- महिलाओं के बाद अब वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों को भी मुफ्त यात्रा पर विचार करेंगे
नए जिला इंचार्ज की नियुक्ति करते हुए आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने कहा, 'आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने पार्टी के संगठन को मजबूत करने की तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी सभी 14 जिलों में नए चेहरों को नियुक्त कर रही है. सभी नवनियुक्त नेताओं को पार्टी संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का काम दिया गया है. अगले चरण में बूथ स्तर के संगठन में फेरबदल किया जाएगा.'
Video: मनोज तिवारी साबित करें मैं भ्रष्टाचारी, नहीं तो मांगें माफी - मनीष सिसोदिया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं