विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2020

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के OSD कार्यालय में तैनात सुरक्षाकर्मी हुआ कोरोना संक्रमित

सूत्रों ने अनुसार, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री के OSD के AIIMS में स्थित कार्यालय में तैनात एक सुरक्षाकर्मी शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. सूत्रों ने बताया कि एम्स के उस ब्लॉक को संक्रमण मुक्त किया जा रहा है जहां OSD का कार्यालय है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के OSD कार्यालय में तैनात सुरक्षाकर्मी हुआ कोरोना संक्रमित
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के विशेष डयूटी अधिकारी (OSD) के कार्यालय में तैनात एक सुरक्षाकर्मी और परिसर के डॉ बी. आर. आंबेडकर संस्थान रोटरी कैंसर अस्पताल में कार्यरत एक नर्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है. सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री के OSD के AIIMS में स्थित कार्यालय में तैनात एक सुरक्षाकर्मी शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. सूत्रों ने बताया कि एम्स के उस ब्लॉक को संक्रमण मुक्त किया जा रहा है जहां OSD का कार्यालय है.

OSD सहित कई कर्मियों को पृथक-वास में जाने की सलाह दी गई है. उनके नमूने भी जांच के वास्ते लिए जाने की संभावना है. कैंसर केन्द्र में तैनात एक नर्स भी इस वायरस से संक्रमित पाई गई है. सूत्रों ने बताया कि सुरक्षाकर्मी और नर्स के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है.

दिल्ली में कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल, बीते 24 घंटे में आए 293 नए केस

दूसरी ओर दिल्ली में रविवार को कोरोना के 293 नए मामले सामने आए. दिल्ली में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 2918 पहुंच चुकी है. राहत की बात यह है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना से अब तक 877 ठीक भी हो चुके हैं. दिल्ली में मरीजों का रिकवरी रेट में भी गिरावट हुई है. रिकवरी रेट गिरकर 30% हो गया, जबकि 2 दिन पहले 34% था. दिल्ली में आज किसी की मौत नहीं हुई. दिल्ली में 54 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है.
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली : तिलक नगर के घर में मिला जिम ट्रेनर और उनकी दोस्त का शव, जांच जारी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के OSD कार्यालय में तैनात सुरक्षाकर्मी हुआ कोरोना संक्रमित
'तलवार, फरसा, डंडा से हमला, SLR और MP-5 गन लूटने की कोशिश; 40 कारतूस छीने': लाल किले की FIR 
Next Article
'तलवार, फरसा, डंडा से हमला, SLR और MP-5 गन लूटने की कोशिश; 40 कारतूस छीने': लाल किले की FIR 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com