दिल्ली में खुदको वैज्ञानिक बताकर महिला से शादी करने का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार आरोपी युवक ने पीड़ित महिला को धोखे में रखकर उससे शादी की, लेकिन शादी के बाद महिला को पता चला कि आरोपी युवक ने तो कोई वैज्ञानिक है और न ही उसके पास कोई नौकरी है. साथ ही आरोपी के पहले से ही शादीशुदा होने की बात भी सामने आई है. पीड़ित महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि शादी से पहले आरोपी ने खुदको DRDO का वैज्ञानिक बताया था. आरोपी ने उसे अपना फर्जी आईडी कार्ड भी दिखाया था.
अश्लील तस्वीरें इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी, पाकिस्तानी नागरिक हिरासत में
पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान जितेंद्र सिंह के रूप में की है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीड़िता एक पीएचडी की छात्रा है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के रिश्तेदारों से भी मामले को लेकर पूछताछ कर रही है. आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं