विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2017

केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर लगी विशाल एलईडी स्क्रीन, चार और स्टेशनों पर लगाई जाएगी

केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर लगी विशाल एलईडी स्क्रीन, चार और स्टेशनों पर लगाई जाएगी
नई दिल्ली: मेट्रो के सुरक्षा नियमों और आम जन से जुड़े मुद्दों पर जागरुकता फैलाने के लिए डीएमआरसी ने केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के परिसर में बहुत बड़ा एलईडी वीडियो स्क्रीन लगाई है. जल्द ही चार और स्टेशनों पर ऐसी स्क्रीन लगाई जाएगी. इस बड़े पैनल को दिसंबर में लगाया गया था और इसे ‘वीडियो वॉल’ नाम दिया गया है. यह स्टेशन पर आकषर्ण का केंद्र बनी हुई है.

डीएमआरसी की एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि ‘अब तक पांच स्टेशन इस परियोजन में शामिल किए गए हैं. केंद्रीय सचिवालय के बाद अब अगले दो से तीन महीनों में बाकी के चार स्टेशनों पर भी ऐसे पैनल लगा दिए जाएंगे.’ जिन चार स्टेशनों पर ये पैनल लगाए जाएंगे, वे हैं राजीव चौक, चांदनी चौक, कश्मीरी गेट और नई दिल्ली. अधिकारी ने बताया कि ये सभी स्टेशन हुड्डा सिटी सेंटर - समयपुर बादली कॉरिडोर यानी पीली लाइन पर हैं और इन्हें इसलिए चुना गया है क्योंकि यहां बड़ी संख्या में यात्री आते हैं.

उन्होंने बताया ‘इन स्क्रीनों पर जनजागरूकता से संबंधित मुद्दों, मेट्रो सुरक्षा नियम मसलन आपात निकास, शिष्टाचार और मेट्रो के नियम कायदों से जुड़ी छवियां, टेक्स्ट और फिल्में दिखाई जाएंगी.’ डीएमआरसी प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक दोनों ही रूप में जागरुकता अभियान चला रहा है और ‘सही राम’ और ‘गलत राम’ इसी अभियान से जुड़े काल्पनिक पात्र हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केंद्रीय सचिवालय, दिल्ली मेट्रो, राजीव चौक, Central Secretariat, Delhi Metro, Rajiv Chowk
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com