दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में स्थित एक शेल्टर होम में शनिवार को आग लगाने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी सातों आरोपी शेल्टर होम के ही रहने वाले हैं. इसके अलावा कुछ और लोगों की तलाश जारी है. शेल्टर होम जल कर पूरी तरह खाक हो गया है, इसलिए बाकी लोगों को कहीं और दूसरे शेल्टर होम में शिफ्ट किया जाएगा. वहीं पुलिस ने कहा है कि आगजनी में जो शव मिला है उसका रविवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा. बता दें, शनिवार को कश्मीरी गेट इलाके में स्थित एक शेल्टर होम में भीषण आग लग गई थी. खबरों के अनुसार, कई बेघर और बेसहारा लोग यहां रहते हैं. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची थी. इमारत के पास से धुएं का बड़ा गुबार देखा गया था. आग पर काबू पाना अग्निशम कर्मियों के लिए बड़ी चुनौती साबित हुई थी, क्योंकि कोरोनावायरस महामारी की वजह से उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए अपने काम को अंजाम दिया था.
इस आगजनी में 3 शेल्टर होम पूरी तरह जले हैं जिनमें सैकड़ों मजदूर और गरीब रहते हैं. खबरों के अनुसार यहीं रहने वाले एक गुट ने आग लगाई थी. शुक्रवार को खाने को लेकर झगड़ा हुआ था जिसके बाद शेल्टर होम के स्टाफ ने इनकी पिटाई कर दी थी. आरोप है कि एक शख्स को इतना पीटा कि कल वो यमुना में कूद गया और शनिवार को उसका शव बरामद हुआ था. जब शव लेकर यहां के रहने वाले लोग शेल्टर होम के पास आये तो पुलिस से कार्रवाई की मांग की. लेकिन जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं कि तो इन लोगों ने पथराव कर दिया और 3 शेल्टर होम जला दिए. ये मजदूरों का कहना है, इन 3 शेल्टर होम में 200 से 250 लोग रहते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं