विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2017

नाबालिग के अपहरण व तस्करी के आरोप में तीन महिलाओं सहित 6 लोग गिरफ्तार

नाबालिग के अपहरण व तस्करी के आरोप में तीन महिलाओं सहित 6 लोग गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को 14 वर्षीय एक किशोरी के अपहरण के आरोप में तीन महिलाओं सहित छह लागों को गिरफ्तार किया गया. उन्हें बचाने से पहले कई बार पीड़िता का यौन शोषण और मारा-पीटा गया था. दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. हरियाणा के हिसार और उत्तर प्रदेश में  छापा मारे जाने के दौरान आरोपी सतवीर, मुकेश ठाकुर, कृष्ण कुमार, कविता, ज्योति और ममता को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. ज्योति के पति के साथ ही दो आरोपी फरार हो गए.

28 अगस्त 2016 को, पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर पुलिस स्टेशन में लड़की के स्कूल से न आने के बाद पीड़िता के माता-पिता ने लापता होने का मामला दर्ज कराया. संयुक्त पुलिस आयुक्त रवींद्र यादव ने कहा,"लड़की का अपहरण ज्योति और उसके पति प्रदीप ने किया था और उत्तर प्रदेश में कानपुर ले जाने से पहले पीड़िता को नोएडा में किसी अज्ञात जगह पर कैद किया गया था. बाद में प्रदीप ने हिसार में कृष्णा को बेच दिया था."

उन्होंने कहा, "कृष्णा ने कई बार उसे मारा और उसके साथ दुष्कर्म किया, उसके बाद सतवीर के हाथों बेच दिया. सतवीर ने मुकेश के साथ मिलकर उसे वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया."

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, Delhi, नाबालिग, Minor, अपहरण, Kidnapping, तस्करी, Trafficking, गिरफ्तारी, Arrest