विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2017

लुटियंस दिल्ली में पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी केस : चार लोग गिरफ्तार, नशे में धुत्त थे सभी

पुलिस ने बताया कि यह घटना बीती रात उस समय हुई जब चार लोगों का एक पान वाले के साथ झगड़ा हो गया और एक नजदीकी पिकेट से हस्तक्षेप के लिए पुलिसकर्मी वहां पहुंचे.

लुटियंस दिल्ली में पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी केस : चार लोग गिरफ्तार, नशे में धुत्त थे सभी
पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी केस : चार लोग गिरफ्तार, नशे में धुत्त थे सभी (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली: अति सुरक्षा वाले लुटियंस दिल्ली क्षेत्र में शिवाजी स्टेडियम के पास पुलिसकर्मियों पर कथित तौर पर गोलीबारी करने के मामले में आज चार लोगों को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने बताया कि यह घटना बीती रात उस समय हुई जब चार लोगों का एक पान वाले के साथ झगड़ा हो गया और एक नजदीकी पिकेट से हस्तक्षेप के लिए पुलिसकर्मी वहां पहुंचे.

यह भी पढ़ें- कौन काट रहा है महिलाओं की चोटी? रहस्‍य से पर्दा हटाने में पुलिस नाकाम- जानें 5 बातें

उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों को आते देख नशे में धुत व्यक्तियों ने उन पर गोली चला दी, लेकिन उन्हें काबू में कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि चार लोगों को पकड़ा गया और आज सुबह उनके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें- दिल्ली : पूछताछ के लिए आए व्यक्ति ने पुलिस स्टेशन में खुदकुशी कर ली!

गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों में से एक हत्या के एक मामले में जेल में रह चुका है और करीब एक महीने पहले जेल से बाहर आया है. इसी प्रकार पिछले महीने की एक घटना में इलाके में अज्ञात व्यक्तियों ने एक कार पर गोलीबारी की थी, जिसमें तीन दोस्त सवार थे.

स्पेशल 41- पूर्वोत्तर की जांबाज महिला कमांडो दिल्ली पुलिस में


संदेह है कि गिरफ्तार किये गये व्यक्ति पूर्व की घटना में भी शामिल हो सकते हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: