विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2016

दिल्ली : झपटमारी गिरोह का पर्दाफाश, 2.5 करोड़ रुपये के मोबाइल सेट जब्त

दिल्ली : झपटमारी गिरोह का पर्दाफाश, 2.5 करोड़ रुपये के मोबाइल सेट जब्त
सांकेतिक तस्वीर
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को आठ लोगों को गिरफ्तार किया और तकरीबन 2.50 करोड़ रुपये के महंगे मोबाइल फोन जब्त कर फोन झपटमारी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह के पर्दाफाश का दावा किया।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिरोह पिछले कुछ समय से दिल्ली विश्वविद्यालय के आसपास छात्रों को निशाना बना रहा था। सदस्यों में एक विकी को पुलिस टीम ने कैंपस इलाके में मोटरबाइक से मंडराते हुए देखा। पीछा कर उसे पकड़ लिया गया।

विकी के जरिए पुलिस तरुण कुमार, मोनू और रिकी तक पहुंची। सभी करोल बाग मार्केट में मोबाइल के डीलर हैं। ये सभी चोरी किए हुए मोबाइल फोन लेते थे।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली पुलिस, महंगे मोबाइल फोन, फोन झपटमारी, चोरी, IPhones, Mobiles, Gang, Delhi Police, Mobile Phone