विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2016

दिल्ली : सरिता विहार में टाटा-407 ने मारी बाइक सवार को टक्कर, तीन की मौत

दिल्ली :  सरिता विहार में टाटा-407 ने मारी बाइक सवार को टक्कर, तीन की मौत
मृतक राजकुमार
नई दिल्ली: सरिता विहार इलाके मंगलवार शाम एक सड़क हादसे में पति-पत्नी समेत कुल तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो बच्चे घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भिड़ंत टाटा-407 और बाइक के बीच हुई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार लोग कई मीटर दूर जाकर गिरे.

दिल्ली के पुष्प विहार इलाके में रहने वाले राजकुमार अपने 3 बच्चों और पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर नोएडा से दिल्ली की तरफ आ रहे थे तभी, सरिता विहार इलाके में एक टाटा-407 ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार लोग कई मीटर दूर जाकर गिरे.

इस हादसे में 31 साल के राजकुमार, उनकी पत्नी सीमा और 9 साल की बेटी रितु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके बेटे अविनाश और सूर्या बुरी तरह जख्मी हैं. मूल रूप से अलीगढ़ के रहने वाले राजकुमार सीआरपीएफ में कांस्टेबल थे और दिल्ली में तैनात थे. हादसे के बाद भाग रहे टाटा-407 के ड्राइवर को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पीटाई की. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्राइवर और बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया. ड्राइवर की पहचान रामवीर के रूप में हुई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सड़क हादसा, पति-पत्नी की सड़क हादसे में मौत, सरिता विहार में रोड एक्सीडेंट, Road Accident, Road Accident In Sarita Vihar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com