विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2016

दिल्ली के धौला कुआं में सड़क हादसे में 3 की मौत

दिल्ली के धौला कुआं में सड़क हादसे में 3 की मौत
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली में शुक्रवार सुबह हुए सड़क हादसे में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार तड़के तीन बजे धौला कुआं इलाके में रोड डिवाइडर से एक मोटरसाइकिल टकरा गई, जिसमें तीन की मौत हो गई।

फिल्म देखकर घर लौट रहे थे तीन दोस्त
अधिकारी ने बताया कि नारायणा इलाके से फिल्म देखने के बाद तीन दोस्त मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान यह दुर्घटना हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनकी मोटरसाइकिल मुड़ने के दौरान रोड डिवाइडर से जा टकराई।

तीनों की लाया था एम्स
तीनों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनकी पहचान वेल्लाई स्वामी (36), एम. सेंथिल (26) और सुरेश (27) के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों व्यक्तियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, धौला कुआं, सड़क हादसा, मौत, Delhi, Dhaula Kuan, Road Accident, Dead